Advertisement

BRA Bihar University: प्रशासन ने इसमें शामिल होने वाले छात्रों के प्रावधान में किया बदलाव

 मुजफ्फरपुर, जासं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से 15 से 20 जनवरी के बीच होने वाले दीक्षा समारोह में वर्तमान सत्र 2017-20के स्नातक के छात्रों को शामिल नहीं किया जाएगा। इस समारोह में दो सत्र के ही छात्र

शामिल होंगे। विवि की ओर से इसको लेकर राजभवन को पत्र भेजा जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सत्र 2015-18, 2016-19 के छात्रों को दीक्षा समारोह में शामिल कराने की तैयारी चल रही है। सूची तैयार की जा रही है लेकिन वर्ष 2020 के छात्रों की कॉपियों की जांच बाकी है। ऐसे में रिजल्ट में देर हो सकती है। कहा कि रिजल्ट के छह महीने तक आपत्ति का समय देना होता है। इन्हीं सभी कारणों का हवाला विवि की ओर से राजभवन को दिया जाएगा। राजभवन की ओर से वर्तमान सत्र के छात्रों को शामिल करने का निर्देश दिया गया था। बता दें कि इस बार दीक्षा समारोह में विवि में कुलपति व कालेजों में डिग्री देंगे।

एक महीने के भीतर विवि में होगी सिंडिकेट की दूसरी बैठक

बीआरए बिहार विवि की ओर से एक महीने के भीतर सिंडिकेट की दूसरी बैठक होगी। 30 दिसंबर को होने वाली सिंडिकेट की बैठक में बजट ही एकल मुद्दा होगा। विभिन्न मुद्दों को इस बैठक में शामिल करने की मांग को लेकर विरोध कर रहे शिक्षक नेताओं व सिंडिकेट के सदस्यों के साथ सोमवार को कुलपति डॉ.हनुमान प्रसाद पांडेय ने बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की प्रोन्नति समेत अन्य मुद्दों पर विवि की ओर से 25 जनवरी को फिर बैठक आयोजित की जाएगी। इससे पहले विवि में शिक्षा विभाग का भी गठन किया जाएगा। इसके जिम्मे बीएड समेत अन्य एकेडमिक गतिविधियों की जिम्मेवारी होगी। विवि शिक्षक संघ बूटा, बुस्टा के पदाधिकारियों की बैठक के बाद 30 दिसंबर को होने वाली बैठक में बजट ही एकल मुद्दा होगा इसपर सहमति बन गई। शिक्षकों के मुद्दे को शामिल नहीं करने से संगठनों में काफी आक्रोश था। वे अन्य लंबित मामले को भी शामिल करने की मांग कर रहे थे। बूटा महासचिव एवं विधान पार्षद डॉ.संजय कुमार सिंह ने कहा कि वार्ता में प्रोन्नति संबंधी मामले के लिए फिर बैठक करने का फैसला हुआ। 30 की बैठक में भी पूर्व- कुलपति की अवधि में प्रोन्नति के मामलों पर विचार के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट रखी जाएगी। चार विषयों भौतिकी, वनस्पति विज्ञान, उर्दू और संगीत जिनके प्रोन्नति मामले पहले छूट गए थे। इसे चयन समिति के पास भेजा जाएगा।

बजट में प्रोन्नत शिक्षकों के लिए होगा प्रावधान

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बजट में प्रोन्नत शिक्षकों के लिए भी बजट का प्रावधान होगा। सभी विषयों में वरिष्ठता सूची तैयार होगी, ताकि विभागाध्यक्षों की नियुक्ति में विवाद न हो। 2003 बैच के शिक्षकों की प्रोन्नति मामलों को सिंडिकेट की बैठक में चयन पूरा करने के बाद ही रखा जाएगा। बैठक में कुलसचिव डॉ.आरके ठाकुर, प्रो.विवेकानंद शुक्ला, प्रो.अवधेश कुमार सिंह, प्रो.सुनील कुमार सिंह, प्रो.विपिन कुमार राय, प्रो. रमेश गुप्ता आदि शामिल थे। 

UPTET news

Blogger templates