--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

जमुई: शिक्षकों का प्रतिनियोजन रदद

 जमुई। नगर प्रतिनिधि

डीइओ रवि कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में डीइओ ने सभी बीइओ को निर्देशित किया है। उन्होंने जारी निर्देश में बताया कि हाल ही में अनौपचारिक सूत्रों से सूचनाएं प्राप्त

हो रही थी कि अस्पष्ट निर्देश के बावजूद स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा या अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति स्थानीय स्तर पर की जा रही है। यह अत्यंत ही खेद जनक है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया कि विभाग के पूर्व अनुमति के बिना किसी भी प्रकार की प्रतिनियुक्ति वर्जित रहेगी। भविष्य में अगर ऐसा दृष्टांत पाया जाता है कि ऐसे प्रतिनियुक्ति की गई तो उक्त प्रतिनियुक्ति अवधि का भुगतान शिक्षा विभाग का दायित्व नहीं होगा। इसके साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा किए गए कार्य के भुगतान हेतु या पदाधिकारी जिम्मेदार नहीं होगा। डीइओ ने इस संदर्भ में किसी भी तरह का प्रकरण सामने आने पर यथाशीघ्र डीइओ को सूचित करने की बात कही। बताते चलें कि लंबे अर्से से जिले में शिक्षकों का प्रतिनियोजन का खेल जारी है जिसपर सोमवार को डीइओ द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए सभी प्रतिनियोजन को रद्द करते हुए सभी शिक्षकों को एक सप्ताह के अंदर अपने मूल विधालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();