Advertisement

डीएम ने रिपोर्ट नहीं देने पर डीएओ व डीईओ का वेतन रोका

 मोतिहारी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने समय पर रिपोर्ट नहीं देने के कारण जिला कृषि अधिकारी (डीएओ) और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) का वेतन भुगतान रोक दिया है। उन्होंने कहा कि यह रोक तबतक लागू रहेगा

जबतक दोनों अधिकारी इस संबंध में अपना स्पष्ट व संतोषजनक जवाब नहीं भेज देते। यहां बता दे कि निजी विद्यालय के शिक्षकों की भूखमरी की समस्या और किसानों द्वारा खेतों में पुआल जलाने के लिए की खबर पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए दोनों अधिकारियों से इस संबंध में प्रतिवेदन मांगा था। मगर इन दोनों अधिकारियों ने समय पर जांच प्रतिवेदन के साथ स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया। इस स्थिति में इन दोनों का वेतन बंद किया गया है। इधर, यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस राज ने जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करऐ हुए उनसे फीस व आरटीई के मुद्दे पर पर ध्यान देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय को अभी तक सरकार ने फी लेने या नहीं लेने के संदर्भ में कोई दिशा निर्देश नहीं दिया है। जिले में 10-20 फीसद विद्यालय जो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। उनको अभिवावकों ने फी दिया और वो कुछ दिन ऑनलाइन कक्षा संचालित किये लेकिन •िाले में लगभग अनुमंडल , प्रखंड सहित शहर में बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त /़गैर मान्यता प्राप्त लगभग 3000 विद्यालय है जिनको फी मद में एक रुपया प्रात नहीं हुआ द्य बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय के आरटीई में 25 प्रतिशत के तहत भी अब तक 17-18 से बकाया अनुदानित राशि का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा नहीं हुआ द्य छोटे , माध्यम यान तक के विद्यालय के शिक्षक को निसहाय विद्यालय संचालक आर्थिक त्रासदी से मासिक वेतन का भुगतान नहीं कर पा रहे है जिसके वजह से नि•ाी विद्यालय के शिक्षकों की 10 महीने से शिक्षा के लॉक डाउन के वजह से हालात बद से बदत्तर है और उनका जीविका चलाना मुश्किल हो गया है

UPTET news

Blogger templates