Advertisement

गुहार लगाई:तीन प्रखंडों के शिक्षकों का अक्टूबर से वेतन बकाया, डीएम से लगाई गुहार

 बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल के उप सचिव राकेश कुमार सिंह एवं पचरूखी के सचिव जयप्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी को संयुक्त रूप आवेदन देकर जिले के नियोजित शिक्षकों के वेतन और अंतरवेतन

के लिए गुहार लगाई है। नेताद्वय ने दिए गये आवेदन में कहा जिले के तीन प्रखंडों सदर, सिसवन, महाराजगंज के शिक्षकों का अक्टूबर माह से वेतन बकाया है। वहीं, सभी प्रखंड के शिक्षकों का नवंबर माह से ही बकाया है, जबकि दिसंबर माह बीतने को है और जिले में राशि भी उपलब्ध है। नेताद्वय ने आगे बताया जुलाई 2018 से सितंबर 2019 तक के महंगाई भत्ता का अंतरवेतन, नवनियुक्त शिक्षकों के जनवरी 2019 से अप्रैल 2020 तक का प्रशिक्षित अंतरवेतन बकाया है।

UPTET news

Blogger templates