Advertisement

गड़बड़ी:31 दिसंबर तक की अग्रिम हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब हो गई शिक्षिका

 प्रखंड के स्कूलों का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों द्वारा की गई कई तरह की अनियमितताएं सामने आ रही है। सोमवार को विद्यालयों के निरीक्षण में पाया गया कि मध्य विद्यालय बरौली में पदस्थापित दो शिक्षिकाएं उपस्थिति पंजी में 31 दिसंबर तक की अग्रिम हाजिरी दर्ज विद्यालय से गायब है जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार चौधरी कनीय शिक्षक से आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कराकर छुट्टी पर थे ।

यहां के दो अन्य शिक्षक भी गायब पाए गए । वही प्राथमिक विद्यालय बरौली टोला की दो शिक्षिकाएं अनाधिकृत रूप से विद्यालय से अनुपस्थित थी। इसी तरह मध्य विद्यालय अमेहता में 3 शिक्षक मध्य विद्यालय वीरपुर में 2 शिक्षक, मध्य विद्यालय धनपुरा में 1 शिक्षक बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित थे।

बीईओ के अनुसार मध्य विद्यालय धनपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शिक्षकों की उपस्थिति पंजी अलमीरा में बंद कर बीएलओ कार्य के लिए चले गए थे जिस कारण अन्य शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाई थी । जबकि प्राथमिक विद्यालय पिटाढ के शिक्षक विनोद कुमार बिना आवेदन दिए आकस्मिक अवकाश पर थे।

बीईओ ने बताया कि निरीक्षण में मध्य विद्यालय कोयुआं, मध्य विद्यालय बसडीहां व प्राथमिक विद्यालय तेलियाडीह में सभी शिक्षक उपस्थित थे। बीईओ के अनुसार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के अनुपस्थित दिनों का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है। इधर बीईओ द्वारा विद्यालयों के लगातार भ्रमण से शिक्षकों में हडकंप देखा जा रहा है।

UPTET news

Blogger templates