Advertisement

अनुमंडलीय डिग्री कॉलेज के 170 छात्रों की शिक्षकों के अभाव में बाधित थी पढ़ाई, सांसद की पहल पर कुलपति ने लिया संज्ञान

 दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को क्षेत्र के घोंघिया-लक्ष्मणपुर गांव के महारानी पोखरा स्थित अनुमंडलीय डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद गोपालजी ठाकुर और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद भी साथ थे। सांसद गोपालजी ठाकुर ने कुलपति को

कॉलेज में शिक्षकों की अब तक नियुक्ति नहीं होने से सत्र 2019-20 में नामांकित कुल 170 छात्रों की पढ़ाई शुरू नहीं होने को लेकर चिता जताई। इसपर कुलपति ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जबतक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो जाती तबतक इन छात्रों की पढ़ाई स्थानीय किसी मान्यता प्राप्त कॉलेजों से करवाई जाएगी। सांसद ने भवन निर्माण कार्य को लेकर कई सवाल खड़े किए कहा कि अबतक संवेदक द्वारा कॉलेज भवन को हैंडओवर नहीं किया गया है। कॉलेज से मिट्टी कटकर तालाब में गिर रहा है। जो भवन निर्माण कार्य में लापरवाही को दर्शाता है। इसपर कुलपति ने भवन निर्माण कार्य का उच्चस्तरीय जांच करवाने की बात कही। बता दें कि वर्ष 2017 में कॉलेज भवन निर्माण कार्य पुरा होने के बाद वर्ष 2019-20 में कुल 170 छात्रों का नामांकन सुनिश्चित किया गया था। बहेडी कॉलेज के प्राचार्य सहित कर्मियों को इस कालेज में प्रतिनियुक्त किया गया था। लेकिन अबतक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। कुलपति ने कहा कि उक्त कॉलेज आगे के दिनों में मॉडल कॉलेज के रूप में पहचाना जाएगा। सांसद ने कहा कि इस कॉलेज में पठन-पाठन शुरू किए जाने से बेनीपुर अनुमंडल सहित आस-पास के क्षेत्र के हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। घर के नजदीक उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र की दिशा और दशा बदलेगी। मौके पर डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सत्येन्द्र पासवान, पिटू झा, मुनीन्द्र यादव, अवधेश झा, रामसागर ठाकुर, सोनु ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates