Advertisement

फर्जी अभिलेखों में नौकरी कर रहे शिक्षक पर केस दर्ज

तहसील बीघापुर क्षेत्र के ब्लॉक सुमेरपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सिरियापुर में फर्जी अभिलेखों में नौकरी कर रहे शिक्षक को बीएसए व्दारा बर्खास्तगी के बाद बुधवार को शिक्षक के विरूद्ध थाना बिहार में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवा दी है।

तहसील बीघापुर क्षेत्र के ब्लाक सुमेरपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरियापुर में नौकरी कर रहे शिक्षक ओमप्रकाश के अभिलेखों की जाँच में लगायी गयी एसआईटी टीम ने लखनऊ विश्वविद्यालय की बीएड की डिग्री बनावटी होने का खुलासा किया था। जिस पर दर्ज रोल नंबर पर वहां किसी दूसरे का नाम दर्ज पाया गया था। एसआईटी जांच के आधार पर मंगलवार को बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय ने बर्खास्त कर बीईओ को संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। बीएसए के निर्देश पर बीईओ ने आरोपी शिक्षक के विरूद्ध थाना बिहार में तहरीर दी है। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि बीईओ की तहरीर पर शिक्षक पर 420,467,468,475 धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

UPTET news

Blogger templates