बड़हिया. कोरोना संकट के बीच स्कूल व शिक्षण संस्थान के बंद रहने से निजी स्कूल के शिक्षकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। स्कूल संचालन नहीं होने के कारण प्रबंधन द्वारा उन्हें वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण बीते चार महीने से उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है।
शिक्षक चंदन कुमार, शांतनु कुमार, राघव कुमार, सोनू कुमार आदि ने बताया कि स्कूलों में मामूली वेतन पर काम करते थे और बच्चों को घरों में पढ़ाते थे। लेकिन कोरोना संकट के बीच आमदनी बंद हो चुकी है। वही दुकानदारों ने भी अब उधार देना बंद कर दिया है।