Advertisement

सेवाशर्त कमेटी के पुनर्गठन प्रस्ताव के विरोध में शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका

नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त घोषणा के करने बदले सीएम की ओर से कमिटी के पुनगर्ठन का प्रस्ताव पारित करने के विरोध में टीइटी- एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट से जुड़े शिक्षकों ने कैंटीन चौक पर सीएम का पुतला फूंका। इस दौरान गुस्साये शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाये।

गोपगुट के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि सेवाशर्त कमिटी का पुनर्गठन नियोजित शिक्षकों के साथ मजाक है। सरकार शिक्षकों के मसले पर संवेदनहीन बनी है। पांच वर्ष बीत जाने के बाद सेवाशर्त के बजाय सेवाशर्त कमिटी के पुनर्गठन का लॉलीपाप दिखाया जा रहा है। राज्य सरकार शिक्षक संगठनों से अविलंब वार्ता कर समान वेतन समान सेवाशर्त की घोषणा करे अन्यथा शिक्षक संघर्ष को बाध्य होंगे। सेवाशर्त की घोषणा नहीं हुई तो आंदोलन तेज करने के लिए शिक्षक संघ एक बार तैयार है। कार्यालय सचिव धर्मांशु झा व जिला प्रवक्ता रंधीर कुमार सिंह ने कहा कि सरकार कमिटी- कमिटी खेलना बंद करे। शिक्षकों की मांगों को दरकिनार करनेवाली सरकार के खिलाफ बिहार का शिक्षक आंदोलन और तेज होगा।
मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास, जिला उपाध्यक्ष नीतेश रंजन, सदर प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक रंजन, नगर अध्यक्ष विकास कुमार, नीरज नयन, महेश कुमार, पवन कुमार, अनुराग कुमार, अमित देवर्षि, विक्रांत कुमार, हुसैन, मुकेश कुमार मिश्र, नितीन प्रकाश, चंदन कुमार शर्मा, तनवीर हसन आदि उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates