मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय
प्रशासन ने 15 विषयों में अतिथि शिक्षकों की पोस्टिग कर दी है। 15 विषयों
में लगभग 250 शिक्षकों को कॉलेज आवंटित कर दिया गया है। गुरुवार को इन
कॉलेजों में 50 से अधिक विषयों में शिक्षकों ने योगदान भी दे दिया है। सभी
अतिथि शिक्षकों को 31 मई तक हर हाल में कॉलेजों में योगदान देने के लिए कहा
गया है। अतिथि शिक्षकों ने लंबे अंतराल के बाद बचे हुए विषयों में
शिक्षकों की पोस्टिग करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। आभार प्रकट करने
वालों में डॉ.ललित किशोर, डॉ.नितेश कुमार, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.अनिल धवन,
डॉ.गुंजन कुमार, डॉ.मनी कुमार, डॉ.राघव मणि, डॉ.अविनाश कुमार, डॉ.महेश्वर
प्रसाद सिंह, डॉ.विश्वानंद, डॉ.चुनन कुमारी, डॉ.अनी जोया, डॉ.अरिता सुमन,
डॉ.अंजू कुमारी, डॉ.सोनी कुमारी आदि शामिल हैं। वहीं भूगोल विषय में
एमडीडीएम व लोहिया कॉलेज में स्वीकृत पद नहीं होने के कारण अतिथि शिक्षकों
को बिना योगदान दिए ही लौटना पड़ा। अब इन शिक्षकों को दूसरे कॉलेज या विवि
के पीजी विभागों में नियुक्त किया जाएगा। बांग्ला विषय से मेरिट लिस्ट में
चयनित तिलोक मंडल और सुमन दास ने क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि उनके विषय की
पोस्टिग नहीं हुई है। बता दें कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन
अगस्त 2018 में आया था। इनका साक्षात्कार 2019 के अप्रैल-मई में संपन्न
हुआ। इसके नौ महीने बाद मेधा सूची का प्रकाशन हुआ। जनवरी में अतिथि
शिक्षकों की काउंसिलिग हुई। फरवरी माह में नौ विषयों के लिए अतिथि शिक्षकों
की पोस्टिग कर दी गई। जबकि, 15 विषयों की पोस्टिग की अधिसूचना एक जुलाई को
जारी की गई।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates