Advertisement

लेखापाल से स्पष्टीकरण, बीआरपी का वेतन स्थगित

दरभंगा। शिक्षा विभाग में लगातार शिक्षकों की मनमानी व शिक्षा व्यवस्था बेटरी होते देख बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने बुधवार को बत्तीसी कमरे में चल रहे बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बीआरसी कार्यालय की विधि-व्यवस्था व प्रखंड शिक्षक नियोजन से संबंधित कार्यों में शिथिलता को देखकर दंग रह गए। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि बीइओ की लापरवाही से प्रखंड शिक्षक नियोजन में कुल प्राप्त लगभग 33 हजार आवेदन में से मात्र साढ़े तीन हजार आवेदन की ही इंट्री हो सकी है। उन्होंने बताया कि इससे जाहिर होता है कि बीइओ प्रखंड में कभी कभार ही आते हैं। नियोजन कार्य में उनकी कोई अभिरुचि नहीं है। बीआरसी में दो बीआएपी पदस्थापित है, जिनमें से एक हरिशचंद्र झा हमेशा अनुपस्थित रहते हैं। साथ ही नियोजन इकाई में प्रतिनियुक्त शिक्षक में अभिषेक कुमार, देवेंद्र कुमार, रणवीर कुमार व आशुतोष रोहन बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। संबंधित अनुपस्थित शिक्षकों से 24 घंटों के अंदर स्पष्टीकरण पूछते हुए माह जनवरी 2020 का वेतन स्थगित कर दिया गया है। साथ ही बीडीओ ने बताया कि लेखापाल वीरचंद्र राम भी बिना सूचना के अनुपस्थित थे। लेखापाल से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, बीआरपी हरिश्चंद्र झा का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि अलीनगर प्रखंड के बीइओ रामकुमार ठाकुर तीन अतिरिक्त प्रखंड तारडीह, कुशेश्वरस्थान व कुशेश्वरस्थान पूर्वी के पदभार में है। इसके बावजूद भी बीइओ महज सप्ताह में एक दिन भी प्रखंड नहीं आते हैं। जानकारों की मानें तो बीइओ के नहीं आने से प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों का ताला नहीं खुलता है। 

UPTET news

Blogger templates