Advertisement

शिक्षक नियोजन : तीन पंचायतों की मेधा सूची नहीं बनाने वाला सचिव निलंबित

शिक्षा विभाग के उप सचिव व जिला कार्यक्रम अधिकारी का निर्देश मिलने के बाद भी कुढ़नी प्रखंड की तीन पंचायतों में शिक्षक नियोजन की मेधा सूची तक नहीं बनाने वाले पंचायत सचिव राजकुमार झा काे डीएम अालाेक रंजन घाेष ने निलंबित कर दिया है।
प्रखंड शिक्षा अधिकारी कुढ़नी की रिपाेर्ट के अालाेक में डीएम ने तीन पंचायतों की शिक्षक नियाेजन की मेधा सूची तक तैयार नहीं करने व सूचना नहीं मिलने की जानकारी देते हुए उच्चाधिकारी के अादेश की अवहेलना करने का दाेषी पाया है।

प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने डीएम काे मामले की जानकारी भेजी है। उन्हाेंने लिखा कि राजकुमार झा कुढ़नी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज बलाैरडीह, रजला व खराैनाडीह पंचायत के पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। इन्हें तीनाें पंचायत के शिक्षक नियाेजन के मेधा सूची बनाने के संबंध में सभी प्रकार का मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया, लेकिन इन्हाेंने पंचायत में नियाेजन के संबंध में काेई पत्र नहीं मिलने के साथ ही नियम की जानकारी नहीं हाेने की बात कहते हुए तीनाें पंचायतों का शिक्षक नियोजन कार्य प्रारंभ नहीं किया। इसे देखते हुए डीएम ने सचिव काे निलंबित कर उनका निलंबन अवधि में पारू प्रखंड मुख्यालय हाेने के साथ ही जीवन निर्वहन भत्ता देने का अादेश दिया है।

UPTET news

Blogger templates