Advertisement

25 हजार सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, राज्‍य शासन ने जारी किया वेतनवृद्धि का आदेश

पटना। बिहार के शासकीय स्‍कूलों के करीब 25 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने इनके लिए वेतनवृद्धि देने का आदेश जारी किया है। यह वेतनवृद्धि बिहार के राजकीयकृत, मिडिल, हायर सेकंडरी और कन्‍या माध्‍यमिक स्‍कूल के सहायक शिक्षकों एवं प्रधानाध्‍यापकों को मिलेगी।
सरकार ने यह फैसला रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्‍नयन योजना (MPCP) 2010 के प्रावधानों के तहत लिया है। वेतनवृद्धि के इस आदेश के बाद से सरकरी शिक्षकों में खुशी का माहौल है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह वेतनवृद्धि राज्‍य वेतन आयोग की गत 6 मार्च, 2019 को की गई अनुशंसा के आधार पर तय की गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
रिटायर्ड सहित 25 हज़ार शिक्षकों को मिलेगा फायदा
प्रदेश सरकार के इस निर्णय से लगभग 25 हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा। इनमें सेवानिवृत्‍त शिक्षकों व प्राचार्यों को भी लाभ होगा। इस लाभ के दायरे में जो शिक्षक आएंगे, उनकी सैलरी भी बढ़ेगी और उन्‍हें एरियर भी अच्‍छा खासा मिलेगा।
एक जनवरी 2009 से लगकर मिलेगा MCP का ग्रेड-पे
बिहार के शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1 जनवरी, 2009 से पहले 20 साल की सेवा अवधि पूरी करने वाले शिक्षक और वे शिक्षक, जिन्‍हें गत 4 मार्च 2014 से प्रवर श्रेणी का वेतनमान स्‍वीकृत है, उन्‍हें उक्‍त 1 जनवरी 2009 की अवधि से जुड़कर MCP का ग्रेड-पे मान्‍य होगा। इसका वास्‍तविक लाभ 4 मार्च से लगकर दिया जाएगा।
लंबे समय से शिक्षक कर रहे थे इंतज़ार

प्रदेश सरकार के इस निर्णय से शिक्षकों में खुशी की लहर है। इसका शिक्षक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। उन्‍हें उम्‍मीद है कि अब जल्‍द ही इस पर अमल किया जाएगा। कुछ शिक्षकों ने बताया कि उन्‍हें जैसे ही बढ़ा हुआ वेतन और एरियर का इकट्ठा पैसा मिलेगा, तो वे कई लंबित काम कर सकेंगे। 

UPTET news

Blogger templates