Advertisement

मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान को लेकर शिक्षकों का आमरण अनशन शुरू

सहरसा। मंगलवार को स्टेडियम के समक्ष उच्च योग्यताधारी शिक्षकों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक हरिनारायण राम, नरेश कुमार पासवान, आलोक कुमार सिंह, दिवाकर राम,
दिनेश्वर ठाकुर, लालमोहर शर्मा, इन्देश्वरी राम, मो खुर्शीद आलम, मुरारी कुमार, अमरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि जब तक मांग मान नहीं ली जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उच्च योग्यता आधार पर नियुक्ति तिथि से मैट्रिक प्रशिक्षित एवं वरीय वेतनमान नहीं मिलने के कारण अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने हमलोगों को मैट्रिक प्रशिक्षित एवं वरीय वेतनमान नहीं दिया है। बराबर मिलने के बावजूद इस मांग से वंचित रखा गया है। अनशनकारियों की मांग को जायज बताते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष नूनूमणि सिंह ने अनशनकारियों को माला पहनाकर अनशन प्रारंभ करवाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग दोहरी नीति अपना रही है। अन्य शिक्षकों को लाभ दिया गया है और उसी कोटि के कई शिक्षकों को लाभ से वंचित रखा जा रहा है। अनशनकारियों का हौसला बढाते हुए संघ के अध्यक्ष गीता वर्मा ने कहा कि शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों को प्रताड़ित करने के बजाय उसे उसका अधिकार देना चाहिए। अनशन स्थल पर उपाध्यक्ष सुखदेव मंडल, सचिव प्रसून रंजन सिंह, उपेंद्र रजक, जितेन्द्र यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।

UPTET news

Blogger templates