Advertisement

शिक्षकों ने कहा-हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार

भास्कर न्यूज |नारायणपुर/कहलगांव

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ नारायणपुर अाैर कहलगांव की बैठक मंगलवार काे हुई। बैठक में शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर सरकार समान काम के बदले समान वेतन लागू नहीं करती है तो वे एक फरवरी से स्कूलों में तालाबंदी करेंगे। नारायणपुर में प्रखंड महासचिव दीपक कुमार सिंह की
अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रखंड अध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि सभी नियोजित शिक्षक-शिक्षिका ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। नियोजित शिक्षकों को हर काम में लगाया जाता है, लेकिन वेतन में विसंगति है। इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। बैठक में जिला सलाहकार प्रशांत कुमार, प्रीति कुमारी, बेवी कुमारी, रविकांत शास्त्री, नीरज रजक, रूपेश कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, अमित कुमार, नरेश कुमार, हिमांशु कुमार सिंह, अमर कुमार, राजकुमार, समीर कुमार, पंकज कुमार पिंकू, नरेश कुमार आदि मौजूद थे। वहीं कहलगांव में जिला संरक्षक राकेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्व प्रथम मानव शृंखला के बहिष्कार को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया गया। साथ ही सदस्यों ने बैठक में यह भी निर्णय लिया कि संघर्ष समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा लिये जाने वाले निर्णयों का पालन सभी शिक्षक करेगें।

पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने नारायणपुर व कहलगांव में बैठक में लिया निर्णय

शिक्षकों ने कहा-हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार

नारायणपुर में बैठक के बाद एकजुटता के लिए संकल्प लेते शिक्षक।

5 सितंबर 2019 के काटे गए वेतन का भुगतान करे विभाग

शिक्षकों ने कहा कि समान वेतन के लिए तालबंदी को लेकर हम कृतसंकल्प हैं। साथ ही विपत्ति के समय सभी शिक्षकों को एकजुटता रहने की बात कही गई। शिक्षकों की किसी भी समस्या को संघ द्वारा निपटाने का फैसला भी लिया गया। साथ ही 5 सितम्बर 2019 को शिक्षकों के काटे गये वेतन दिलाने के लिए संघर्ष करने का ऐलान किया गया। कहलगांव में हुई बैठक में दीपक सिंह, कृत्यानंद मधुकर, प्रणव कुमार, कंचन कुमार, मुरलीधर सिंह, सुभाष कुमार, रतन कुमार, राजेश कुमार सिंह, मो. फरीद आलम, मो. हसनैन, मो. आफताब आलम, कुंदन कुमार, कन्हाय चौधरी, राजीव रंजन, लक्ष्मीकांत, गुंजन कुमार, चंदन प्रकाश जयसवाल, बमबम झा, पवन भारती आदि शामिल थे।

UPTET news

Blogger templates