किशनगंज : बिहार नियोजित शिक्षकों का एक
मात्र मांग 'समान काम समान वेतन व समान सुविधा' के अपनी मांगों को लेकर
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के किशनगंज जिलाध्यक्ष रागिबुर्र रहमान
के नेतृत्व में शिक्षकों का शिष्टमंडल मंच पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी
यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
शिक्षकों ने कहा कि राष्ट्र की मुख्य
धारा शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेंवारी का निर्वाहन बिहार के लाखों
नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक करते आ
रहे हैं. इसके बावजूद नियोजित शिक्षक अनेक समस्याओं से त्रस्त है. बिहार
सरकार की उपेक्षा पूर्ण रवैया एवं शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों का
खामियाजा भुगतने को नियोजित शिक्षक विवश हैं.