Advertisement

27 से पूर्व समान काम समान वेतन की हो घोषणा, नहीं तो होगा हड़ताल

दरभंगा। राज्य संघ के आहृवान पर बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक पोलो मैदान धरना स्थल के निकट जिला अध्यक्ष रफीउद्दीन की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी के बाद बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले हड़ताल होगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के साढ़े चार लाख शिक्षकों ने नौटंकी श्रृंखला का पूर्णरुपेण बहिष्कार कर सरकार को आगाह कर दिया कि अगर समान काम समान वेतन, सेवा शर्त, राज्य कर्मी का दर्जा, पेंशन आदि सहित सभी की घोषणा नहीं की गई तो शिक्षक चुप नहीं बैठेंगे। सभी शिक्षक इंटर व मैट्रिक की परीक्षा का बहिष्कार करते हुए बिहार के 75 हजार विद्यालयों में ताला लटका कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। साथ ही नगर परिषद बेनीपुर सहित अन्य नगर परिषद क्षेत्राधीन आठ किमी के दायरे में पड़ने वाले विद्यालय के शिक्षकों को छह प्रतिशत आवास भत्ता भुगतान हेतु पत्र अविलंब निर्गत किया जाए। बेसिक ग्रेड शिक्षकों को नियमावली 2012 के अनुसार स्नातक ग्रेड में पदोन्नति अविलंब दी जाए। जबकि अलीनगर, बेनीपुर के कुछ शिक्षकों को स्नातक ग्रेड का लाभ मिल रहा है। यह भेदभाव नहीं चलेगा। महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि आवंटन के बावजूद भी माह दिसंबर का भुगतान नहीं किया गया। बैठक को उपाध्यक्ष सूरज सक्सेना, सचिव डॉ. छोटे लाल पासवान, रमण कुमार, बहेड़ी के अध्यक्ष फतिहुल इस्लाम, बेनीपुर के महासचिव शैलेंद्र कुमार झा, उपाध्यक्ष मो. अकरम अहमद, अलीनगर के अध्यक्ष शिव कुमार साहु, मो. अविद हुसैन आदि ने संबोधित किया।

UPTET news

Blogger templates