जमुई। अतिथि शिक्षकों के नियोजन में प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रथम
वरीयता दी जाएगी, जबकि प्लस टू स्तरीय सेवा से सेवानिवृत्त इच्छुक शिक्षकों
को दूसरी वरीयता दी जाएगी। उक्त आशय का पत्र शिक्षा विभाग के उप सचि व
द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राप्त हुआ है।
पत्र के आलोक में एनसीटीई
के निर्धारित मापदंड के अनुरूप प्रशिक्षित कोटि के अभ्यर्थियों की ही सेवा
अतिथि शिक्षक के रूप में ली जाएगी। इसके तहत अतिथि शिक्षकों की मेधा सूची/
पैनल निर्माण के संबंध में निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि वैसे
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थी जो एसटीईटी पेपर-2 उत्तीर्ण हो उन्हें
मेधा सूची या पैनल में प्रथम वरीयता दी जाएगी। प्लस टू स्तरीय सेवा निवृत
शिक्षक जिनकी आयु 65 वर्ष तक हो द्वितीय वरीयता तथा स्नातकोत्तर प्रशिक्षित
अभ्यर्थी को तृतीय वरीयता दी जाएगी। एमटेक, बीटेक योग्यताधारी बीएड
प्रशिक्षित उम्मीदवारों को गणित, भौतिकी एवं रसायनशास्त्र विषय के लिए
उपरोक्त तीनों श्रेणी में योग्य अभ्यर्थी के अनुपलब्धता की स्थिति में मेधा
सूची/ पैनल में शामिल किया जाएगा। उप सचिव ने उक्त निर्देशों को सख्ती के
अनुपालन करने का निर्देश दिया है। बता दें कि जिले में 300 अतिथि शिक्षकों
के पद पर 11563 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जानकारी के अनुसार इन
आवेदनों में अप्रशिक्षित की संख्या भी बहुतायत में हैं। हालांकि अभी शिक्षा
भवन में आवेदनों की स्कूटनी जारी है।
--------------
रिक्ती और आवेदन विषयवार
विषय रिक्तियां आवेदन की संख्या
गणित - 63 - 3799
भौतिकी - 70 - 3699
रसायनशास्त्र - 67 - 3326
अंग्रेजी - 73 - 383
जंतु विज्ञान - 11 - 211
वनस्पति विज्ञान - 16 - 145
-----------
कोट
आवेदनों की स्कूटनी जारी है। स्कूटनी के बाद मेधा सूची बनाई जाएगी।
विजय कुमार हिमांशु,
डीईओ, जमुई।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक