Advertisement

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बेतिया। बिहार टीइटी,सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के बैनर तले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को नगर के एमजेके कॉलेज प्रागंण में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सह संयोजक सोनू कुमार सोनी ने की। बैठक में शिक्षक बहाली के मांगों से संबंधित कई पहलूओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में शिक्षकों के लाखों पद रिक्त रहने के बावजूद सरकार उनकी बहाली नहीं कर रही है। जिस कारण टीईटी उत्तीर्ण हजारों अभ्यर्थी भूखमरी के कगार पर हैं। सरकार सुप्रीम कोर्ट में चल रहे समान काम समान वेतन मामले का हवाला देकर शिक्षक बहाली जान बुझकर रोक रखी है। वक्ताओं ने कहा कि हाई कोर्ट के द्वारा नियमावली रद्द किया गया था। बहाली प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई गई है। बावजूद सरकार उनकी बहाली नहीं कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि आरटीआई प्राप्त सूचना के अनुसार सूबे में शिक्षकों के दो लाख से ज्यादा पद खाली है। जबकि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या मात्र 45 हजार है। सरकार की मनसूबा साफ होता तो आज टीईटी अभ्यर्थी सड़क पर नहीं घुम रहे होते। आक्रोशित टीईटी अभ्यर्थियों ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यदि उनकी बहाली अविलंब नहीं होती है तो वे सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। ईट से ईट बजाया जाएगा। सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करेंगे। अभ्यर्थियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों की उपेक्षा सरकार पर भारी पड़ेगी। मौके पर जितेंद्र कुमार यादव, विवेक कुमार, राहुल कुमार पांडेय, विकास कुमार, अजय प्रसाद, रितेश कुमार, दीपक कुमार, आनंद दूबे सहित कई अभ्यर्थी मौजूद रहे।

UPTET news

Blogger templates