Advertisement

जेईई एडवांस में अंगराही के सोनू ने बिहार में लाया सातवां स्थान

दाउदनगर प्रखंड के अंगराही गांव निवासी सोनू कुमार ने आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में पूरे बिहार में सातवां रैंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है। सोनू को जेईई एडवांस की परीक्षा में 517वां रैंक मिला है। सोनू 232 अंक लाकर यह सफलता हासिल किए हैं।
सोनू अंगराही गांव निवासी जय प्रकाश नारायण के बेटे हैं। वह शहर के लाॅर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल का छात्र है। उसकी सफलता से उसके परिजनों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन भी काफी उत्साहित है। सोमवार को स्कूल प्रबंधन की ओर से सोनू को 5100 रूपए का चेक निदेशक डाॅ. धनंजय कुमार ने दिया और उसका हौंसला बढ़ाया। निदेशक ने कहा कि सोनू शुरू से ही अनुशासित व कुशाग्र बुद्धि का मेहनती छात्र है। सोनू कुमार भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह राज्य सभा सदस्य डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह का नाती है। इसकी सफलता पर विद्यालय के प्रशासक श्री सूनील कुमार, प्राचार्य डाॅ यू आर सिन्हा सहित समस्त शिक्षको ने खुशी व्यक्त करते हुए इसके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की है। इधर सोनू ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय के निदेशक को दिया है। सोनू ने बताया कि उसका लक्ष्य आइएस बनकर देश की सेवा करना है।

अंजली को संस्थान के निर्देश ने किया सम्मानित
कुटुम्बा प्रखंड के पिछला मोड़ निवासी किसान भूषण दुबे की बेटी अंजली कुमारी ने भी जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की है। उसकी सफलता पर सोमवार को एक शिक्षण संस्थान द्वारा उसे सम्मानित किया गया। टीइटी एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ्ज्ञ के जिलाध्यक्ष अमित सुमन, संस्थान प्रमुख रंजन कुमार व शिक्षक चंदन कुमार सिंह ने सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

UPTET news

Blogger templates