लखीसराय। राज्य सरकार प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षक की बहाली कर रही
है। लखीसराय जिले में भी 198 पद के लिए बहाली की प्रक्रिया जारी है। कुल
10,000 के करीब आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें विभागीय नियमों के अनुसार योग्य व
अयोग्य अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची प्रकशित की गई है।
स्थानीय केआरके हाई
स्कूल में अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग हो रही है जो 13 जून तक चलेगी। करीब
8,000 से अधिक आवेदन ऐसे हैं जो विभाग के मानक को पूरा नहीं करता है। इन
आवेदकों को अयोग्य सूची में रखा गया है। सिर्फ स्नातकोत्तर प्रशिक्षित
अभ्यर्थी की काउंसि¨लग की जा रही है। जिसमें गणित विषय में कुल 263 में
अबतक 106, वनस्पति विज्ञान में कुल 97 में 26, जंतु विज्ञान में कुल 129
में 36, भौतिकी में कुल 211 में 67, रसायन शास्त्र में कुल 168 में 46 एवं
अंग्रेजी में कुल 264 में अबतक 69 अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग में भाग लिया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी ने सभी छह विषयों के अभ्यर्थियों के
काउंसि¨लग के लिए अलग-अलग काउंटर खोलकर दर्जन भर से अधिक शिक्षकों व
कर्मियों का प्रतिनियुक्त किया है। रविवार को 125 एवं सोमवार को 235
अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग कराया है। शिक्षक प्रभाकर कुमार, साधु रजक, संजय
कुमार, चंद्रमौली पासवान, लिपिक सत्यव्रत उपाध्याय सहित अन्य कर्मी ने
प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया। अतिथि शिक्षक के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय
के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अजित कुमार, कन्या उच्च विद्यालय बड़हिया के
सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. रामानंद ¨सह, महादेव राय आदि ने भी काउंसि¨लग में
भाग लिया।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक