बेतिया। जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित जिला
परिषदीय 35 शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है। यह स्थानांतरण जिला परिषद
शिक्षक नियोजन समिति की हुई बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर किया गया
है।
जारी आदेश में इन शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर नये स्थान पर योगदान
का आदेश दिया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास
आयुक्त कपिलेश्वर मंडल ने बताया कि जिला परिषद के अधीन नियोजित शिक्षकों
से स्थानांतरण के लिए आवेदन की मांग की गई थी। उनके आवेदन पर विचार करते
हुए शिक्षक नियोजन समिति ने इन शिक्षकों का तबादला करते हुए नए विद्यालय
में योगदान का निर्देश दिया है। स्थानांतरित शिक्षकों में रविरंजन प्रभात
बाबा कमल दास उ.मा. विद्यालय नवलपुर से रामदयालय ¨सह अमवा मझार, ललितेश्वर
कुमार प्रो.क.मा. विद्यालय मच्छरगांवा से रामदयाल सिह उ.म.वि. अमवा मझार,
राजकिशोर शर्मा उ.मा.वि.पखनाहा बाजार से क.उ.मा. वि.कठैया, सुभाष नारायण
¨सह उ.मा.वि.पखनाहा बाजार से क.उ.मा.वि.कठैया, आदित्य कुमार देव अदालत
हुसैन उ.मा.वि.बगही लौरिया से जानकी देवी प्रो.उ.वि.माधोपुर, रविरंजन कुमार
आदर्श प्रो.क.उ.म.वि.मच्छरगांवा से हरगुण उ.वि.सरिसवा, ओमप्रकाश प्रसाद
एसएमएस प्रो. बा.उ.वि.मैनाटांड़ से बागड़ कुंअर क.उ.मा.वि.लौरिया,प्रकाश
कुमार श्रीवास्तव नंदकेश्वर ¨सह मा. वि. अमोलवा से राजकीयकृत जनता
उ.मा.वि.तेल्हुआ, म. सगीर अहमद लक्ष्मीनारायण उ.वि.पिड़ारी से रामचंद्र
लालजी उ.वि.मथुरा, तथा अश्विनी कुमार रघुबीर प्रो. उ.वि.सुभद्रा जमुनिया से
जनता उ.वि.सिकटा में स्थानांतरित किया गया है। वहीं माध्यमिक शिक्षकों में
राजन कुमार उ.मा.वि.धोबनी से उ.वि.कुमारबाग, दिनेश कुमार उ.मा.वि.
भेड़िहरवा से राजकीयकृत उ.वि.बथना, हृषिकेश शर्मा मा. वि. भेड़िहरवा से
राजकीय कृत पहवारी यादव उ.वि. जगन्नाथपुर, सुनित कुमार चैबे उ.मा.वि.पकड़िया
से मातिलाल उ.वि.मझौलिया, आनंद कुमार अदालत हुसैन उ.वि.बगही से
उ.मा.वि.पखनाहा बाजार, मधूरेंद्र तिवारी उ.मा.वि.मंगलपुर गुदरिया से
उ.वि.कुमारबाग, मो.नसीमुर्ररहमान अंसारी पहवारी यादव उ.वि.जगन्नाथपुर से
उ.वि.कुमार, शैलेंद्रनाथ ठाकुर उ.मा.उर्दू वि. कोल्हुआ चैतरवा से अदालत
हुसैन उ.मा.वि.बगही, युगल किशोर ¨सह उ.मा.वि.कोल्हुआ चैतरवा से मा. वि.
भैरोगंज, सुनिल कुमार उ.मा.वि.झारमहुई से जनता उ.वि. तेल्हुआ, विश्वासचंद्र
मिश्रा उ.मा.वि.सेरवादोन से राजाराम साह उ.मा.वि.साठी, रश्मिरमा कुमारी
सीताराम उ.वि.लालसरैया से रा.प्रो.क.उ.वि.कठैया, दीपक कुमार नाथ
रा.उ.मा.वि.उर्दू कोल्हुआ चैतरवा से नदीघाटी योजना उ.वि.वाल्मीकिनगर, सुधीर
कुमार ¨सह उ.मा.वि.सेरवा दोन से राजाराम साह उ.वि.साठी, आलोक शेखर
उ.मा.वि.धोबनी से उ.वि.कुमारबाग में तबादला किया गया है। इसके अलावा पवन
कुमार महतो नंदकेश्वर ¨सह मा.वि.अमोलवा से जनता उ.वि.सिकटा, अखिलेश्वर
चैधरी उ.वि.लक्ष्मीपुर मर्जदवा से उ.वि.रमपुरवा मैनाटांड़, स्वर्णलता भारती
बागड़ कुंअर क.उ.वि. लौरिया से उ.वि.कुमारबाग, अमरेंद्र कुमार ¨सह
उ.वि.मथुरा से उ.मा.वि.दुखीछापर, विनोद प्रसाद बैद्यनाथ उ.वि.लक्ष्मीपुर से
प्रो. क.उ.वि. पुजहां पटजिरवा , धनंजय पांडेय उ.मा.वि.सोमगढ़ से
उ.मा.वि.दुखीछापर, सर्वेश्वर झा उ.मा.वि.दुखीछापर से प्रजापति मिश्र
क.उ.वि. वृंदावनआश्रम, शैलेश कुमार चैबे उ.मा.वि.डमरापुर से आर एन
उ.वि.केहुनिया, अश्विनी कुमार यादव चंपा कुंअर उ.वि.लौरिया से उ.वि.साठी
तथा संतोष कुमार को रघुबीर प्रो. उ.वि.सुभद्रा जमुनिया से सीताराम
उ.मा.वि.लालसरैया कालोनी मझौलिया में स्थानांतरित किया गया है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक