Advertisement

छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने पर शिक्षक की पिटाई

रोहतास। स्थानीय एक को¨चग संस्थान में शनिवार को छात्रा के साथ छेड़छाड़ करना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया। छात्रा की शिकायत पर ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित शिक्षक सुनील कुमार को पुलिस जेल भेज दी।


बाजार वासियों ने बताया कि वित्त रहित मतिरानी बालिका उच्च विद्यालय कुशी में शिक्षक उसी विद्यालय के कमरे में को¨चग चलाता है। को¨चग आने वाली लड़कियों के साथ वह अक्सर छेड़छाड़ करता था। दो महीने के भीतर कई लड़कियां इसकी शिकायत अपने अभिभावकों से कर चुकी थीं। आज सुबह करीब सात बजे ही को¨चग से निकल कर एक लड़की आप बीती अपने लोगों को बताई। इस पर आक्रोशित ग्रामीण लाठी डंडे के साथ को¨चग तक पहुंच शिक्षक के साथ मारपीट करने लगे। मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच राम प्रसाद की सूचना पर सीओ अनुज कुमार के साथ पहुंची पुलिस ने शिक्षक को अपने कब्जे में कर लिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जयसवाल ने बताया कि पीड़ित छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शिक्षक को जेल भेज दिया गया।

UPTET news

Blogger templates