मुंगेर। शुक्रवार को एनआइओएस द्वारा द्वि-वर्षीय डीएलएड कोर्स अंतर्गत चल
रहे कार्यशाला का बीडीओ कृष्णनंदन शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान
उन्होंने कार्यशाला में प्रशिक्षणकर्ता व प्रशिक्षु की उपस्थिति
की प्रशंसा
करते हुए कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों ने छुट्टी के दिनों में भी कक्षा
में शानदार उपस्थिति दर्ज करा कर देश के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जो देश के शैक्षणिक विकास के लिए शुभ संकेत
है। शिक्षक ईमानदारी से पढ़ाने का तरीका सीखकर ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण
शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। मौके पर उन्होंने कार्यशाला को और भी बेहतर
बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। प्रशिक्षक ने भी उनसे पुन: आने
की अपील करते हुए कार्यशाला के पांचवें दिन भाषा व विज्ञान का लेशन प्लान
तैयार करने के प्रारूप के बारे में चर्चा की। को-ऑर्डिनेटर नंदकिशोर ¨सह ने
कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों से कार्यशाला के महत्व के बारे में
विस्तार से चर्चा की। रिसोर्स पर्सन बिनोद कुमार ने कहा कि लेशन प्लान
बनाने में प्रशिक्षणकर्ताओं ने काफी रुचि दिखाई। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण
शिक्षा देने के मद्देनजर कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं
रिसोर्स पर्सन रेणु कुमारी, निरंजन कुमार ¨सह व दीपक दास ने कार्यशाला में
उपस्थित अप्रशिक्षित शिक्षकों को विभिन्न ग्रुपों में बांट कर विषयों
अंतर्गत वाद-विवाद करवाया। कार्यशाला में उपस्थित विजय मंडल, मौसम कुमार,
संगीता कुमारी, रानी कुमारी, स्नेहा कुमारी, आदिति कुमारी, ललिता कुमारी
आदि उपस्थित थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक