काश तेजस्वी जी ने अगर शिक्षक हित के लिए सरकार से लड़े होते तो कितना अच्छा होता,जब सरकार गिरी तो इनको शिक्षक याद आगए।
ऐसे नेता से बचके रहना भैया।आप सबको मालूम होगा शिक्षा मंत्री मतलब बोझ मंत्री श्री अशोक चौधरी ने भी 50 से ऊपर अक्षम शिक्षको का ऐलान किया था।लेकिन कैबिनेट की मोहर लगने पहले सरकार ही गिर गई।जब सरकार गिरती है तो सब औकात पर आजाते है।सरकार रहते नियोजित शिक्षकों का दर्द समझते उनको अपना बोझ न थोपते।शर्म करो ऐसी सरकार वाले ,जब सत्ता हाथ में रहती है तो दिमाग आसमान पर पहुँच जाता है इनका।इन नेताओं का कोई भरोसा।लालु जी ने कहाँ था सत्ता में आते पूर्णवेतमान देंगे।आते सब भूल गए।भैया राजनीति करना आपसे सीखे।
ऐसे नेता से बचके रहना भैया।आप सबको मालूम होगा शिक्षा मंत्री मतलब बोझ मंत्री श्री अशोक चौधरी ने भी 50 से ऊपर अक्षम शिक्षको का ऐलान किया था।लेकिन कैबिनेट की मोहर लगने पहले सरकार ही गिर गई।जब सरकार गिरती है तो सब औकात पर आजाते है।सरकार रहते नियोजित शिक्षकों का दर्द समझते उनको अपना बोझ न थोपते।शर्म करो ऐसी सरकार वाले ,जब सत्ता हाथ में रहती है तो दिमाग आसमान पर पहुँच जाता है इनका।इन नेताओं का कोई भरोसा।लालु जी ने कहाँ था सत्ता में आते पूर्णवेतमान देंगे।आते सब भूल गए।भैया राजनीति करना आपसे सीखे।