हितेश कुमार, पटना: राज्य के शिक्षा स्तर में हो रहे लगातार गिरावट के मध्य नजर रखते हुए बिहार के नवनियुक्त शिक्षामंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा किया गया. जिनमें हाई स्कूल में छात्रों का न आना, मध्यान भोजन में धांधली, शिक्षकों की विद्यालय में अनुपस्थिति के अलावा कोई अन्य मुद्दे प्रमुख थे. बैठक में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे दी जाए, इस बिंदु पर भी चर्चा किया गया.
समीक्षा बैठक के बाद शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने को सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए हर जरुरी कदम उठाए जाएंगे. BEO और DEO द्वारा विद्यालयों के जांच कर रिपोर्ट उसी दिन मुख्यालय को सौंपना होगा. उस रिपोर्ट के अवलोकन हेतु एक कमिटी का गठन किया जाएगा. जांच के दौरान क्षेत्र के अभिभावकों से भी शिक्षा में सुधार के बिंदुओं चर्चा किया जाएगा.
बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा किया गया. जिनमें हाई स्कूल में छात्रों का न आना, मध्यान भोजन में धांधली, शिक्षकों की विद्यालय में अनुपस्थिति के अलावा कोई अन्य मुद्दे प्रमुख थे. बैठक में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे दी जाए, इस बिंदु पर भी चर्चा किया गया.
समीक्षा बैठक के बाद शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने को सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए हर जरुरी कदम उठाए जाएंगे. BEO और DEO द्वारा विद्यालयों के जांच कर रिपोर्ट उसी दिन मुख्यालय को सौंपना होगा. उस रिपोर्ट के अवलोकन हेतु एक कमिटी का गठन किया जाएगा. जांच के दौरान क्षेत्र के अभिभावकों से भी शिक्षा में सुधार के बिंदुओं चर्चा किया जाएगा.