नमस्कार साथियों,
TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (TSUNSS) बिहार गोप गुट की राज्य कार्यकारिणी सदस्य , शिक्षक संघर्षों की पहचान बन चुकी क्रांतिकारी साथी सरला कुमारी ने शिक्षक हितों के लिए अपने संघर्षों को
एक नया आयाम देते हुए सातवें वेतनमान में अप्रशिक्षित TET STET शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग के शिफारिशों के अनुरूप न्यूनतम वेतन 18000/- करने की मांग रखी है और कहा है कि वो तब तक इस नए पुनरीक्षित वेतनमान में अपना वेतन निर्धारण नहीं करवाएंगी जब तक सरकार न्यूनतम वेतन के मांग को मान नहीं लेती।
संघ साथी सरला कुमारी के हौसले को सलाम करता है।सरला जी के इस संघर्ष में उनके साथ चट्टान की तरह खड़े नालंदा के जिलाध्यक्ष अमिताभ भाई और अन्य क्रान्तिकारी साथियों को भी सलाम ।
विभिन्न स्तरों पर विमर्श के पश्चात संघ ने उनके इस फैसले को अपना पूर्ण नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया है। संघ तमाम TET STET शिक्षकों से अपील करता है कि वो सरला जी के इस निर्णय के साथ खड़े हों।
आवश्यकता पड़ने पर संघ इस मुद्दे पर सरला जी के साथ सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करने का संकल्प लेती है।
संघ की ओर से
Amit Kumar
प्रदेश सचिव TSUNSS गोप गुट
TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (TSUNSS) बिहार गोप गुट की राज्य कार्यकारिणी सदस्य , शिक्षक संघर्षों की पहचान बन चुकी क्रांतिकारी साथी सरला कुमारी ने शिक्षक हितों के लिए अपने संघर्षों को
एक नया आयाम देते हुए सातवें वेतनमान में अप्रशिक्षित TET STET शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग के शिफारिशों के अनुरूप न्यूनतम वेतन 18000/- करने की मांग रखी है और कहा है कि वो तब तक इस नए पुनरीक्षित वेतनमान में अपना वेतन निर्धारण नहीं करवाएंगी जब तक सरकार न्यूनतम वेतन के मांग को मान नहीं लेती।
संघ साथी सरला कुमारी के हौसले को सलाम करता है।सरला जी के इस संघर्ष में उनके साथ चट्टान की तरह खड़े नालंदा के जिलाध्यक्ष अमिताभ भाई और अन्य क्रान्तिकारी साथियों को भी सलाम ।
विभिन्न स्तरों पर विमर्श के पश्चात संघ ने उनके इस फैसले को अपना पूर्ण नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया है। संघ तमाम TET STET शिक्षकों से अपील करता है कि वो सरला जी के इस निर्णय के साथ खड़े हों।
आवश्यकता पड़ने पर संघ इस मुद्दे पर सरला जी के साथ सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करने का संकल्प लेती है।
संघ की ओर से
Amit Kumar
प्रदेश सचिव TSUNSS गोप गुट