Advertisement

शिक्षामंत्री के टारगेट पर गया व जहानाबाद का स्कूल

गया।आप लोग बच्चों को पढ़ाने की शैली में सुधार लाए। तभी, वर्ष 2018 में मैट्रिक व इंटर परीक्षा का परिणाम बेहतर आएगा। आप लोग शिक्षक के रूप में नहीं कोच के रूप में विद्यार्थियों का गाईड करके शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाए।
उक्त बातें जिला स्कूल में हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकोंकी बैठक को संबोधित करते हुए डीईओ मो अलीम ने कही। उन्होंने कहा कि गया व जहानाबाद के सभी हाई स्कूल के शिक्षक व प्रधानाध्यापक शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा के टारगेट पर हैं। हर हाल में स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए। अगर खुद की नौकरी बचानी है, तो बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर परीक्षा के परिणाम बेहतर लाने में सहयोग करें। तभी, सबकी भलाई है। आप लोग बच्चों को पढ़ाने में पूरी तरह से योग्य है। अब अपनी योग्यता दिखाने का समय आ चुका है। विद्यार्थियों का परीक्षा में बेहतर परिणाम कैसे आए। इसकी कार्य योजना बनाकर बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू करें। 15 अगस्त को सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूल में आए। अगर जांच में शिक्षक की उपस्थिति कम दिखी तो कार्रवाई की जाएगी। कुछ स्कूलों के प्राचार्यो को उस समय हैरानी हुई। जब डीईओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन आने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मियों की उपस्थिति पंजी पर बनाए। ऐसा पहली बार होगा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन शिक्षकों की उपस्थिति बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पोशाक व साइकिल योजना का लाभ उठाने वाले बच्चे का लिस्ट सभी हाई स्कूल जल्द से जल्द जमा करें। तभी, विद्यार्थियों को पोशाक व साइकिल की राशि विद्यार्थियों के एकाउंट पर आएगी। शहर के जिन स्कूलों में पितृपक्ष मेला-2017 में पिंडदानी ठहरेंगे। वहां के प्राचार्यो को निदेश दिया कि आप लोग पिंडदानियों के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध कराए। जहां पर दिक्कत हो। समय रहते सूचना दी जाए। मौके पर योजना एवं लेखा डीपीओ देवरंजन कुमार, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एआरपी संतोष कुमार सिन्हा, बीआरपी पवन कुमार आदि उपस्थित थे। 

UPTET news

Blogger templates