Random-Post

बिहार टॉपर स्कैम: नीतीश का बयान, कहा- जांच के बाद हुई गणेश पर कार्रवाई, परीक्षा में नहीं हुई कोई धांधली

पटना। बिहार बोर्ड के 12वीं के टॉपर विवाद मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार बयान दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि कला संकाय में टॉप करने वाले गणेश कुमार का रिजल्ट निलंबित कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि गणेश ने दूसरी बार परीक्षा दी थी।
सीएम नीतीश ने कहा कि इस बार के रिजल्ट ही बता रहे हैं कि कितनी कड़ाई से परीक्षा ली गई थी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में धांधली या किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल जब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना था तब शिक्षक हड़ताल पर चले गए थे। इसके बाद भी कॉपियों के मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी गई।
 
नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि बिहार के लोग ही राज्य की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। इस बार बिहार बोर्ड का रिजल्ट इसलिए खराब है, क्योंकि नकल और चोरी रोकी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिक्षा में सुधार की कोशिश बरक़रार है और काफी हद तक इसका असर भी दिखने सा लगा है।

उल्‍लेखनीय है कि बिहार विद्यालय समिति द्वारा बीते वर्ष आयोजित प्लस-2 परीक्षा में हुए टॉपर्स घोटाला मामले में समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह, उनकी पत्नी एवं पूर्व जदयू विधायक उषा सिन्हा और वैशाली जिला के एक महाविद्यालय के प्राचार्य बच्चा राय सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Recent Articles