पटना| बिहार राज्य विश्वविद्यालय (अंगीभूत महाविद्यालय) प्रधानाचार्य फोरम
का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद से
मिला। प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य पद को शैक्षणिक पद के रूप में अधिसूचित
करने की मांग की।
डॉ. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अधिनियम तथा यूजीसी की गाइडलाइन में प्राचार्य पद अब भी शिक्षक संवर्ग में ही है। इसलिए इस पर विवाद अनावश्यक है। उन्होंने बताया कि कुलाधिपति ने आश्वासन दिया कि विवि अधिनियम और यूजीसी के निर्देशों के अनुसार ही कार्रवाई होगी। वार्ता के दौरान राज्यपाल के प्रधान सचिव ईएलएनएस बाला प्रसाद मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में टीपीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तपन कुमार शांडिल्य, बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर प्रसाद, टीएनबी कॉलेज भागलपुर के डॉ. आरपीसी वर्मा, एचडी जैन कॉलेज आरा के डॉ. सीएस साहा, एमएलएस कॉलेज मधुबनी के डॉ. सत्यनारायण पासवान, बीएमडी दयालपुर के डॉ. रमेश कुमार, आरकेएस कॉलेज, सहरसा के डॉ. केएस ओझा, जगदम कॉलेज छपरा के डॉ. केके बैठा, पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश वर्मा थे।
- बिहार में शिक्षकों को वेतन मिलने में हुई देर के लिए केंद्र जिम्मेवार : शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी
- शिक्षा विभाग ने 25 जिलों के डीईओ और डीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण
- 47 शिक्षकों को बरखास्त करने का निर्देश जारी
- ओएमआर शीट पर अब शिक्षकों को भरना होगा डिटेल
- गुड न्यूज : एमए, एमएससी व पीएचडी डिग्रीधारियों को दी जायेगी वरीयता, ट्रेनिंग कॉलेजों में पढ़ायेंगे प्राइमरी टीचर
- समान काम समान वेतन, समान सेवाशर्त समेत सहायक शिक्षक का दर्जा, अंट्रेंड को भी ग्रेड पे, एकमुश्त प्रशिक्षण व रिक्त पदों पर बहाली के सवाल पर आगामी आंदोलनों को भी निर्णायक हम टीमवर्क के जरिये ही बनायेंगे
डॉ. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अधिनियम तथा यूजीसी की गाइडलाइन में प्राचार्य पद अब भी शिक्षक संवर्ग में ही है। इसलिए इस पर विवाद अनावश्यक है। उन्होंने बताया कि कुलाधिपति ने आश्वासन दिया कि विवि अधिनियम और यूजीसी के निर्देशों के अनुसार ही कार्रवाई होगी। वार्ता के दौरान राज्यपाल के प्रधान सचिव ईएलएनएस बाला प्रसाद मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में टीपीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तपन कुमार शांडिल्य, बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर प्रसाद, टीएनबी कॉलेज भागलपुर के डॉ. आरपीसी वर्मा, एचडी जैन कॉलेज आरा के डॉ. सीएस साहा, एमएलएस कॉलेज मधुबनी के डॉ. सत्यनारायण पासवान, बीएमडी दयालपुर के डॉ. रमेश कुमार, आरकेएस कॉलेज, सहरसा के डॉ. केएस ओझा, जगदम कॉलेज छपरा के डॉ. केके बैठा, पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश वर्मा थे।
- शिक्षकों का वेतन तिमाही या छमाही दिया जाता है जबकि चपरासियों का समय से
- ट्रेनिंग काॅलेज में पढाएंगे उच्च योग्यताधारी प्राइमरी टीचर
- दिसम्बर 2016 के इस मांगपत्र के आधार पर जो की बिहार के मुख्यमंत्री को ज्ञापित है
- टीईटी एसटीईटी संघ को फिर से तोड़ने की साजिश , आखिर ऐसा क्यों है ?
- शिक्षकों की माँगों के लिए करेगा देशव्यापी आंदोलन!!! 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को भी मिले पेंशन!
- बिहार एकलौता ऐसा प्रदेश , जहाँ के शिक्षकों की सैलरी मिलने पर सभी अखबारों की Headline