Advertisement

प्राचार्य का पद शिक्षक संवर्ग में अधिसूचित हो

पटना| बिहार राज्य विश्वविद्यालय (अंगीभूत महाविद्यालय) प्रधानाचार्य फोरम का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य पद को शैक्षणिक पद के रूप में अधिसूचित करने की मांग की।
इस संबंध में अध्यक्ष डॉ. बबन सिंह ने बताया कि प्राचार्य पद को शिक्षकेतर बताने का प्रयास किया जा रहा है जो तो विधि सम्मत है और ही एक्ट के अनुरूप। इसलिए फोरम की ओर से हमने ज्ञापन कुलाधिपति को दिया है। हमने कुलाधिपति से मांग की है कि प्राचार्य पद को विश्वविद्यालय अधिनियम तथा यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार शिक्षक संवर्ग में अधिसूचित किया जाए।

डॉ. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अधिनियम तथा यूजीसी की गाइडलाइन में प्राचार्य पद अब भी शिक्षक संवर्ग में ही है। इसलिए इस पर विवाद अनावश्यक है। उन्होंने बताया कि कुलाधिपति ने आश्वासन दिया कि विवि अधिनियम और यूजीसी के निर्देशों के अनुसार ही कार्रवाई होगी। वार्ता के दौरान राज्यपाल के प्रधान सचिव ईएलएनएस बाला प्रसाद मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में टीपीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तपन कुमार शांडिल्य, बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर प्रसाद, टीएनबी कॉलेज भागलपुर के डॉ. आरपीसी वर्मा, एचडी जैन कॉलेज आरा के डॉ. सीएस साहा, एमएलएस कॉलेज मधुबनी के डॉ. सत्यनारायण पासवान, बीएमडी दयालपुर के डॉ. रमेश कुमार, आरकेएस कॉलेज, सहरसा के डॉ. केएस ओझा, जगदम कॉलेज छपरा के डॉ. केके बैठा, पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश वर्मा थे।

UPTET news

Blogger templates