समस्तीपुर : स्टेट बैंक मारवाड़ी बाजार शाखा के प्रबंधक द्वारा शिक्षकों पर इंश्योरेंस कराने का जबरन दबाव दिये जाने एवं इंश्याेरेंस नहीं कराने के कारण पांच महीने के बदले मात्र एक महीने का वेतन खाता में भेजने की शिकायत शिक्षकों ने की है. यह शिकायत बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक से की गयी है.
31 जनवरी तक जब संबंधित शिक्षकों के खाते में बैंक के द्वारा वेतन एवं एरियर की राशि नहीं भेजी गयी, तो प्रबंधक से संपर्क किया गया. प्रबंधक के द्वारा कहा गया कि डीपीओ का पैन कार्ड की हस्ताक्षरित प्रति जमा करायें. साथ ही सभी संबंधित शिक्षक हेल्थ इंश्याेरेंस करायें तभी वेतन की राशि भुगतान की जायेगी. तीन जनवरी को शिक्षकों ने डीपीओ का पैन कार्ड की हस्ताक्षरित प्रति बैंक में जमा करा दी गयी. बैंक प्रबंधक ने कहा कि एक महीने का वेतन भुगतान कर दिया, जबकि एरियर का भुगतान करने के बाबत कहा कि पहले हेल्थ इंश्योरेंस करायें, इसके बाद ही यह भुगतान होगा. प्रबंधक के द्वारा इस तरह की शर्त लगाने से आक्रोशित शिक्षकों का समूह बुधवार को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में इस आशय का आवेदन दिया. साथ ही बैंक प्रबंधक की मनमानी पर रोक लगाने की मांग भी की है. शिकायत करने वाले शिक्षकों में धर्मेंद्र कुमार पांडेय, डाॅ अरुण कुमार राय, राम प्रकाश साहू, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार पोद्दार, राम गणेश कुमार सिंह, चुन्नू कुमार सिंह,दिनेश कुमार दिनकर, कृष्ण कुमार झा, अजय कुमार, किशलय कश्यप समेत अन्य शामिल हैं. इधर, इस बाबत पूछे जाने पर आरएम
कुंदन ज्योति ने कहा कि उन्हें तो इस तरह की अब तक शिकायत नहीं मिली है. बावजूद वे शाखा प्रबंधक से बात कर शिक्षकों के वेतन भुगतान का निर्देश देंगे.
एसबीआइ मारवाड़ी बाजार शाखा के प्रबंधक के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोरचा, आरएम से की शिकायत
पांच के बदले मात्र एक महीने का बैंक ने किया वेतन भुगतान
- इस आदेश से नियोजित शिक्षक को लाभ मिलना चाहिए ।इसके लिए बिहार के अधिन क्षेत्रीय कार्यालय को ज्ञापन देना चाहिए
- केंद्रीय वेतनमान व सेवा शर्तें लागू करे राज्य सरकार
- लागू हो शिक्षा का अधिकार कानून
- शिक्षा व्यवस्था हो गई है चौपट : प्रेम कुमार
- नियोजित शिक्षक महासंघ का आंदोलन 26 से
- शिक्षकों के विभिन्न समस्यायों को लेकर सचिवालय में शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारियों से मिला
31 जनवरी तक जब संबंधित शिक्षकों के खाते में बैंक के द्वारा वेतन एवं एरियर की राशि नहीं भेजी गयी, तो प्रबंधक से संपर्क किया गया. प्रबंधक के द्वारा कहा गया कि डीपीओ का पैन कार्ड की हस्ताक्षरित प्रति जमा करायें. साथ ही सभी संबंधित शिक्षक हेल्थ इंश्याेरेंस करायें तभी वेतन की राशि भुगतान की जायेगी. तीन जनवरी को शिक्षकों ने डीपीओ का पैन कार्ड की हस्ताक्षरित प्रति बैंक में जमा करा दी गयी. बैंक प्रबंधक ने कहा कि एक महीने का वेतन भुगतान कर दिया, जबकि एरियर का भुगतान करने के बाबत कहा कि पहले हेल्थ इंश्योरेंस करायें, इसके बाद ही यह भुगतान होगा. प्रबंधक के द्वारा इस तरह की शर्त लगाने से आक्रोशित शिक्षकों का समूह बुधवार को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में इस आशय का आवेदन दिया. साथ ही बैंक प्रबंधक की मनमानी पर रोक लगाने की मांग भी की है. शिकायत करने वाले शिक्षकों में धर्मेंद्र कुमार पांडेय, डाॅ अरुण कुमार राय, राम प्रकाश साहू, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार पोद्दार, राम गणेश कुमार सिंह, चुन्नू कुमार सिंह,दिनेश कुमार दिनकर, कृष्ण कुमार झा, अजय कुमार, किशलय कश्यप समेत अन्य शामिल हैं. इधर, इस बाबत पूछे जाने पर आरएम
कुंदन ज्योति ने कहा कि उन्हें तो इस तरह की अब तक शिकायत नहीं मिली है. बावजूद वे शाखा प्रबंधक से बात कर शिक्षकों के वेतन भुगतान का निर्देश देंगे.
एसबीआइ मारवाड़ी बाजार शाखा के प्रबंधक के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोरचा, आरएम से की शिकायत
पांच के बदले मात्र एक महीने का बैंक ने किया वेतन भुगतान
- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने " समान काम का समान वेतनमान " के लिए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की
- मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना में 1 हजार प्रतिभावान बच्चों को दी जाएगी निशुल्क कोचिंग
- आगामी आंदोलन की रुपरेखा : पहले चरण की रुपरेखा इस प्रकार है : अमरदीप डिसूज़ा प्रदेश अध्यक्ष Tet शिक्षक संघ(TSS)
- राज्यकर्मी एवं समान काम समान वेतन की लड़ाई : महासंघ के साथ महासंग्राम , याचना नही अब रण होगा
- बड़ा खुलासा: जेडी विमेंस कॉलेज की प्राचार्या ने खोल दी नीतीश सरकार की पोल…