Random-Post

हुंकार भरेंगे शिक्षक बैठक . 12 फरवरी से शुरू करेंगे अभियान

सुपौल : आगामी 12 फरवरी को स्थानीय गांधी मैदान में आहूत शैक्षिक सेमिनार सह शिक्षक स्वाभिमान समारोह को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सुपौल की बैठक जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को विलियम्स उच्च विद्यालय में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि 12 फरवरी को गांधी मैदान सुपौल में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में राज्य
प्रतिनिधि सहित 28 जिले के जिला प्रतिनिधि पहुंचेंगे. जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा के साथ साथ समान कार्य सामान वेतन,
 
 
अप्रशिक्षित शिक्षकों को 01 जुलाई 2015 से ग्रेड पे, सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक साथ प्रशिक्षण, अंतर वेतन का भुगतान, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, सामान स्कूल शिक्षा प्रणाली सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग सरकार से करेंगे. बोले, शिक्षा के गुणात्मक सुधार को लेकर संघ कटिबद्ध है. लेकिन सरकार भी नियोजन जैसे कलंक से शिक्षकों को मुक्ति दे. जिस शिक्षक के दम पर बिहार की पूरी शिक्षा व्यवस्था टिकी हुई है, सरकार उसी शिक्षक के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है.  
 

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में सामान कार्य सामान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा सहित अन्य मांगों को आगामी बजटकालीन सत्र से पहले लागू नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, रोशन कुमार, अनिल कुमार, रविभूषन मंडल, नीरज जी, बिनोद यादव, विजेन्द्र राम, एहतेशामूल हक, अजित राय, रश्मि राजेन्द्र, कल्याणी स्वरूपा, सविता रानी, अरविंद यादव, राजेश यादव, मो सल्लाउद्दीन आदि मोजूद थे.

Recent Articles