Random-Post

समान काम समान वेतन लागू कराने को लेकर शिक्षक करेंगे 27 से विधानसभा घेराव

पटना | बिहारराज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को महासंघ कार्यालय में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में हुई। इसमें समान काम समान वेतन लागू कराने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।
कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी बजट सत्र में सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष विधानसभा का घेराव करेंगे। 27 फरवरी से बिहार विधानसभा का अनिश्चितकालीन घेराव होगा। इसके पूर्व 18 फरवरी को नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आक्रोश प्रदर्शन करेंगे। बैठक में संघ के महासचिव राकेश कुमार, उपाध्यक्ष शंभू यादव, नरेश कुमार शास्त्री सहित कई लोग मौजूद थे।

Recent Articles