शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर डीइओ व डीपीओ ने दिया सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन एसबीआइ जमुई ब्रांच से नियोजित शिक्षक को मिलेगा ऋण शीघ्र लागु होगा यूटीआई पेंशन स्किम
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
जमुई : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद
कौशल सिंह के नेतृत्व में शिक्षा भवन जमुई पहुंचे संघ के प्रतिनिधि मंडल से
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा व डीपीओ स्थापना मधुसूदन
पासवान ने संयुक्त रूप से वार्ता कर राशि की उपलब्ध्ता के मुताबिक शनिवार
तक जिले के सभी शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान करने का आश्वाशन दिया है.
इस दौरान डीपीओ श्री पासवान ने संघ को जानकारी देते हुए हुए बताया की
सरकार से जितने भी राशि जीओबी व एसएसए से वेतन मद में अब तक प्राप्त हुआ है
उससे प्राथमिकता के आधार 10 सितंबर(शनिवार) तक जिले के नियोजित शिक्षक
का बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. प्रदेश सचिव श्री सिंह ने डीईओ व
डीपीओ के समक्ष बिंदुबार मांगों को रखते हुए दो वर्ष पूरा कर चुके टेट पास
प्रशिक्षित शिक्षक व सम्बर्धन कोर्ष पूरा कर प्रशिक्षित हो चुके शिक्षकों
को ग्रेड पे
के साथ वेतन देने,स्नातक पास शिक्षकों का वरीयता सूची तैयार कर स्नातक
ग्रेड में सामंजन करने,33 माह के मामले के कारण वेतन बंद इंटरमीडियट
योग्यताधारी सभी शिक्षकों का अविलंब बकाया वेतन देने, निजी संस्थान से
प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु सभी टेट पास शिक्षकों को सवैतनिक अवकास
देने,यूटीआई पेंशन अबिलंब लागू करने,स्टेट बैंक से ऋण दिलवाने,नवनियुक्त
उर्दू शिक्षकों का कैम्प लगाकर सेवा पुस्तिका संधारण करने, त्याग पत्र दे
चुके शिक्षकों का बकाया वेतन देने की . संघ के मांग को गंभीरता से लेते हुए
डीईओ ने शीघ्र नियोजित शिक्षकों का यूटीआई पेंशन चालू करवाने व वार्ता में
ही शिक्षकों को ऋण फार्म उपलब्ध कराते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जमुई से
ऋण दिए जाने की बात कही.वार्ता में प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह के साथ जिला
सचिव कुमार रवि यादव,संयोजक ललित नारायण मोहन,
महासचिव सप्पन कुमार सिंह, प्रवक्ता पंकज प्रकाश वच्चन ,उपाध्यक्ष
संतोष प्रसाद सिंह, रविन्द्र यादव, विपिन कुमार, जयप्रकाश पासवान,
युगलकिशोर यादव, जितेश सिंह, मुरारी शर्मा, भोला कुमार, लक्ष्मी यादव, नीरज
सिंह, महेश शर्मा, लखन मंडल, शिवगत तुल्ला,पूनम कुमारी, दयानंद साव, मुकेश
कुमार,जयद्रथ कुमार, अभय सिन्हा, नागेन्द्र यादव, भोला कुमार,संतोष सिंह,
ब्रजेश सिंह, राजीव बर्णवाल,आर्यन,राजू पाण्डेय, सुनील सहित दर्जनों संघीय
प्रतिनिधि उपस्थित थे.