Random-Post

छात्रों ने एचएम समेत शिक्षकों को बनाया बंधक

मोतिहारी । पांच दिनों से एमडीएम बंद रहने, शौचालय नहीं होने तथा चरमराई शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर बुधवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकभवानी के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में ताला जड़ दिया तथा उसमें बैठे प्रधानाधयापक व शिक्षकों को करीब ढाई तक बंधक बनाकर अपने गुस्से का इजहार किया।
साथ ही विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर वहां पहुंचे बीडीओ मो. तौकीर हाशमी व बीईओ विसुनदेव यादव ने छात्रों को समझाया। साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ताला को खोलवाकर बंधक बनें शिक्षकों को मुक्त करवाया। आक्रोशित अभिषेक कुमार, आकाश कुमार, शिवम कुमार, अनंत कुमार, राजा कुमार, रौशनी प्रवीण, रानी कुमारी, संतोष कुमार, सुनील कुमार, अमन कुमार, मीनू कुमारी, रितिका कुमारी, राजन कुमार, शंकर कुमार समेत अधिकांश छात्र -छात्राओं का कहना था कि पिछले पांच दिनों से भोजन बंद है। पठन - पाठन कार्य समय पर संचालित नहीं होता है। समय पर शिक्षक नहीं पहुंचते हैं। परिसर में जलजमाब के कारण काफी परेशानी होती है। इतना ही नहीं कई छात्र - छात्राओं को वर्ष 2014 -15 की छात्रवृत्ति भी नहीं मिली है। इधर, पूर्व प्रधानाध्यापक इंदिरा कुमारी ने वर्तमान प्रधानाध्यापक देव नारायण यादव को बीडीओ व बीईओ समेत कई शिक्षकों की मौजूदगी में अपना प्रभार सौंपा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles