Random-Post

निरीक्षण में मिली अनियमितता पर हुई कार्रवाई

खगड़िया। जिलाधिकारी जय सिंह ने शहर से सटे संसारपुर में जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि 2 सितंबर से ही प्राचार्य अनुपस्थित हैं। साथ ही 147 नामांकित प्रशिक्षणार्थियों में मात्र 18 ही उपस्थित मिले, जबकि, दो प्रशिक्षक भी गायब थे।
दोनों प्रशिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करने के साथ ही प्राचार्य का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश डीईओ को दिया गया।
इधर, जिलाधिकारी बुधवार को चौथम में भी दो स्कूलों के जांच में विद्यालय प्रधान गायब पाए गए तो बीआरसी में बीआरपी अनुपस्थित मिले। इन सभी से स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश डीईओ को दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि चौथम बीआरसी में किताबें पड़ी थी और बंटी नहीं। इसे लेकर जबावदेह अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई किये जाने का निर्देश डीईओ को दिया गया है। निरीक्षण में निश्शक्त प्रशिक्षण संस्थान चौथम में प्रशिक्षक गायब मिले। प्रशिक्षक के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles