हिसार। हरियाणा के रोहतक में महम कस्बे के गांव मदीना के बीए के छात्र सुमित की प्रेम प्रसंग के कारण हत्या कर दी गई। युवक को हिसार के सात रोड गांव की एक युवती से प्यार हाे गया।
- राज्य सरकार उड़ा रही है शिक्षा अधिकार कानून की धज्जियां
- एसीपी की सुविधा अगर हम नियोजित शिक्षकों को सरकार देती है तो............
- राजधानी के 1190 निजी स्कूल होंगे बंद, प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने लगाई मुहर
- भोजपुर ज़िले के absenty क संबंध मे diet और ptec को dpo का पत्र
- शिक्षकों के वेतन को भीख की तरह या इनाम और तोहफा की तरह प्रचारित किया जाता है : आचार्य रवि
- टीचर बनने का सुनहरा मौका, निकली है 487 वैकेंसी
पुलिस के मुताबिक, सातरोड में रहने वाली युवती का मदीना में ननिहाल है। सुमित मदीना का रहने वाला था। वहां पर दोनों में मुलाकात हो गई। इसके बाद दोनों ने फेसबुक पर चैट करनी शुरू कर दी और दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया। पिछले कुछ दिनों से युवती अपने घर हिसार आई हुई थी, लेकिन उनमें फोन पर बातचीत और फेसबुक पर चैंटिंग होती रहती थी।
चैटिंग का पता लड़की के भाई को लग गया। उसने सारे संदेश पढ़े और सुमित की हत्या की साजिश रच डाली। उसने लड़की के फोन से सुमित को संदेश भेजकर हिसार में मिलने के लिए बुलाया। सुमित के हिसार पहुंचते ही लड़की के भाई सहित अन्य उसे पकड़कर गाड़ी में साउथ बाइपास लेकर आ गए। यहां उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद वह बेहोश हो गया।
इसके बाद उसे गाड़ी से नीचे फेंक दिया और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जब वह पूरी तरह बेसुध हो गया तो सभी फरार हो गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पसलियां टूटने के कारण सुमित की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि सुमित का शव 1 फरवरी को हिसार बाईपास पर मिला था। मौके से मिले लॉकेट में लड़की की फोटो थी। यहीं से पुलिस को मामला सुलझाने का सुराग मिल गया।
इसके बाद कॉल डिटेल के साथ फेसबुक चैट से कड़ी जुड़ती गई और पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि यह मामला सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक सुमित रोहतक के दूरवर्ती शिक्षा विभाग से बीए की पढ़ाई कर रहा था। घटना वाले दिन सरकारी छुट्टी थी और वह परिवार के लोगों से झूठ बोलकर घर से निकला था। वह परिवार को रोहतक में कोई काम हाेने की बात कह कर घर से निकला था।
- मांगों को लेकर न्यायालय जाएंगे शिक्षक
- शिक्षा की सूरत कैसे बदले ? अब तीनों सवालों के जवाब...
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- मुख्य विन्दु : बिहार शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त नियमावली 2016
- राज्य भर में TET शिक्षकों के हितार्थ आवश्यक कार्रवाई : TSS
- 7वां वेतन में नियोजित शिक्षकों को लाभ और पे बैण्ड (5200-20200) एवं (9300-34800) के अनुसार अन्तर
- नियोजित टीचरों के लिए आएंगे अच्छे दिन, विभाग में सेवा शर्त ड्राफ्ट तैयार
- 75 परसेंट अटैंडेस वाले स्टूडेंट को बिहार सरकार देगी साइकिल और कपड़े
- टीचर भर्ती: यहां निकली 7000 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई