Random-Post

बीएसएससी पेपर लीक मामले की जांच को एसआईटी गठित

पटना। वरीय संवाददाता बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) इंटर स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। पटना के जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान ने सोमवार को एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में नौ सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।
एसआईटी की मॉनिटरिंग पटना केंद्रीय क्षेत्र के डीआईजी शालिन करेंगे। आईजी ने एसआईटी को निर्देश दिया है कि दोनों कांडों की गहन जांच कर उसकी रिपोर्ट डीआईजी व आईजी को देंगे। एसआईटी प्रतिदिन क्या कर रही है इसकी भी जानकारी डीआईजी को देंगे। यह टीम 28 जनवरी और 4 फरवरी को गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद जांच आगे बढ़ाएगी।
टीम में ये हैं शामिल
एसएसपी मनु महाराज, एएसपी राकेश कुमार दुबे, एएसपी, दानापुर राजेश कुमार, इंस्पेक्टर सह अगमकुआं थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, इंस्पेक्टर अमलेश कुमार, शाहपुर थानाध्यक्ष एसआई विकास चंद्र यादव, एसआई विनय कुमार, सुलेमान मुस्तफा व सहायक अवर निरीक्षक कुमार सौरभ

Recent Articles