आम शिक्षक चौपाल
06/02/2017
सम्मानित शिक्षक साथियों,
सादर अभिनंदन... 🙏🙏🙏
आखिर क्या हो गया, आपको..?
इतना काम संघों ने करवा दिया..
और आप एहसान मानने को तैयार नहीं...
ये ग़लत बात है...
- जब इन्होंने महासंघ बनाया, आपने माना...
- पूरे बिहार में हड़ताल का आह्वान किया, आपने माना....
- जब संघर्ष चरम था, इन्होंने महासंघ को पंक्चर कर दिया, आपने माना...
- चायनीज वेतनमान दिलाया (पता नहीं किसने, दावा तो सभी करते हैं), आपने माना...
- एक संघ ने तो आपको नौकरी दिलाने और प्रशिक्षित कराने तक का दावा किया, (आपको अकादमिक डिग्री दिलाना शायद भूल गए या दावा करना याद नहीं रहा), आपने माना...
-सातवें वेतनमान का लाभ दिलाया, आपने माना....
- सेवा शर्त आने को है,
फूलमाला लाइए....
टेंट लगाइए..
सम्मान समारोह आयोजित कीजिए..
अबीर गुलाल उड़ाइए...
पटाखे फोड़िए...
एहसान मानिए..... एहसान...
अब आप पता नहीं क्यों, सभी संघों को एक मंच पर आने के लिए कहते हैं..?
कहते हैं, जब माँग एक है, तो आवाज़ भी एक मंच पर आके उठे..
कुछ तो समझिए...
कई संघों के अनेक नेताओं की रोजी रोटी का सवाल है..
आप वेतन से गुजारा करते है...
उनका सहारा तो आपके द्वारा प्रदत्त राशि ही है...
सब संघ अलग अलग बैठेंगे, तभी तो उनकी दुकान सलामत रहेंगी...
जाएँगे,
कुछ दिन आपके पैसे से टेंट लगेगा..
आपको पटना नहीं आने के लिए कोसेंगे...
बंद कमरे में आपको बेचेंगे..
और फिर स्वागत कराने आपके बीच आ जाएँगे...
आपकी मुख्य समस्या अगर कहीं एकता के कारण सुलझ गयी, तो डेढ़ दर्जन दुकानों का क्या होगा..?
बस, नारा लगाएँगे...
'शिक्षक एकता जिंदाबाद'
(ये अलग बात है, ये खुद एकता नहीं चाहते)
तो, भाइयों..
नारा लगाइए, और नेताजी के पीछे हो जाइए...
सवाल मत पूछिए...
वर्ना... जो जवाब मिलेगा, उसके जवाबदेह आप खुद होंगे...
########
:- ओम प्रकाश 'ओम'
एक आम शिक्षक
06/02/2017
- राज्य सरकार उड़ा रही है शिक्षा अधिकार कानून की धज्जियां
- एसीपी की सुविधा अगर हम नियोजित शिक्षकों को सरकार देती है तो............
- राजधानी के 1190 निजी स्कूल होंगे बंद, प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने लगाई मुहर
- भोजपुर ज़िले के absenty क संबंध मे diet और ptec को dpo का पत्र
- शिक्षकों के वेतन को भीख की तरह या इनाम और तोहफा की तरह प्रचारित किया जाता है : आचार्य रवि
- टीचर बनने का सुनहरा मौका, निकली है 487 वैकेंसी
सम्मानित शिक्षक साथियों,
सादर अभिनंदन... 🙏🙏🙏
आखिर क्या हो गया, आपको..?
इतना काम संघों ने करवा दिया..
और आप एहसान मानने को तैयार नहीं...
ये ग़लत बात है...
- जब इन्होंने महासंघ बनाया, आपने माना...
- पूरे बिहार में हड़ताल का आह्वान किया, आपने माना....
- जब संघर्ष चरम था, इन्होंने महासंघ को पंक्चर कर दिया, आपने माना...
- चायनीज वेतनमान दिलाया (पता नहीं किसने, दावा तो सभी करते हैं), आपने माना...
- एक संघ ने तो आपको नौकरी दिलाने और प्रशिक्षित कराने तक का दावा किया, (आपको अकादमिक डिग्री दिलाना शायद भूल गए या दावा करना याद नहीं रहा), आपने माना...
-सातवें वेतनमान का लाभ दिलाया, आपने माना....
- सेवा शर्त आने को है,
फूलमाला लाइए....
टेंट लगाइए..
सम्मान समारोह आयोजित कीजिए..
अबीर गुलाल उड़ाइए...
पटाखे फोड़िए...
एहसान मानिए..... एहसान...
अब आप पता नहीं क्यों, सभी संघों को एक मंच पर आने के लिए कहते हैं..?
कहते हैं, जब माँग एक है, तो आवाज़ भी एक मंच पर आके उठे..
कुछ तो समझिए...
कई संघों के अनेक नेताओं की रोजी रोटी का सवाल है..
आप वेतन से गुजारा करते है...
उनका सहारा तो आपके द्वारा प्रदत्त राशि ही है...
सब संघ अलग अलग बैठेंगे, तभी तो उनकी दुकान सलामत रहेंगी...
जाएँगे,
कुछ दिन आपके पैसे से टेंट लगेगा..
आपको पटना नहीं आने के लिए कोसेंगे...
बंद कमरे में आपको बेचेंगे..
और फिर स्वागत कराने आपके बीच आ जाएँगे...
आपकी मुख्य समस्या अगर कहीं एकता के कारण सुलझ गयी, तो डेढ़ दर्जन दुकानों का क्या होगा..?
बस, नारा लगाएँगे...
'शिक्षक एकता जिंदाबाद'
(ये अलग बात है, ये खुद एकता नहीं चाहते)
तो, भाइयों..
नारा लगाइए, और नेताजी के पीछे हो जाइए...
सवाल मत पूछिए...
वर्ना... जो जवाब मिलेगा, उसके जवाबदेह आप खुद होंगे...
########
:- ओम प्रकाश 'ओम'
एक आम शिक्षक
- मांगों को लेकर न्यायालय जाएंगे शिक्षक
- शिक्षा की सूरत कैसे बदले ? अब तीनों सवालों के जवाब...
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- मुख्य विन्दु : बिहार शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त नियमावली 2016
- राज्य भर में TET शिक्षकों के हितार्थ आवश्यक कार्रवाई : TSS
- 7वां वेतन में नियोजित शिक्षकों को लाभ और पे बैण्ड (5200-20200) एवं (9300-34800) के अनुसार अन्तर
- नियोजित टीचरों के लिए आएंगे अच्छे दिन, विभाग में सेवा शर्त ड्राफ्ट तैयार
- 75 परसेंट अटैंडेस वाले स्टूडेंट को बिहार सरकार देगी साइकिल और कपड़े
- टीचर भर्ती: यहां निकली 7000 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई