पटनाविश्वविद्यालय में पिछले दिनों 32 शिक्षकों को प्रोन्नति मिली, लेकिन
यह प्रोन्नति कई शिक्षकों के लिए फांस बन गई है। डॉ. वाईसी सिम्हाद्रि ने
इस प्रोन्नति को मंजूरी दी, जिसे बाद में सिंडिकेट ने अप्रूव भी कर दिया।
लेकिन इस प्रोन्नति की प्रक्रिया पर शिक्षकों ने ही सवाल खड़े किए हैं।
प्रोन्नतिमिलने से कई शिक्षक कुलपति-प्रतिकुलपति की रेस से बाहर :पटना विश्वविद्यालय में शिक्षकों को इस बार दी गई प्रोन्नति ने कई उन शिक्षकों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है, जो भविष्य में कुलपति या प्रतिकुलपति पद के लिए आवेदन ही नहीं कर पाएंगे। बिहार में नौ विश्वविद्यालयों के कुलपति-प्रतिकुलपति के लिए जो प्रक्रिया चल रही है, उसमें दोनों पदों के लिए 10 साल प्रोफेसर के तौर पर काम करना अनिवार्य योग्यता रखी गई है। जबकि पीयू में जिन शिक्षकों को अभी प्रोन्नति मिली है, उसके तहत कई शिक्षक ऐसे हैं जो प्रोफेसर पद पर 10 वर्ष का अनुभव लिए बिना रिटायर हो जाएंगे। इस संबंध में कुलपति डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर प्रोन्नति विसंगति को समाप्त करने की मांग करने वाले पूटा के पूर्व महासचिव प्रो. रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस बार पीयू में गलत परंपरा की शुरुआत की गई है। पिक एंड चूज के आधार पर प्रोन्नति दी गई है लेकिन उसमें भी गलती है। प्रोमोशन ड्यू डेट पर ही मिलना चाहिए।
अटकतीरही है प्रक्रिया
पटनाविवि में प्रोन्नति की प्रक्रिया लगातार लटकती ही रही है। वर्षों से लटकी प्रोन्नति प्रक्रिया को तत्कालीन कुलपति डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने 2013 में निपटाने का प्रयास किया। लेकिन कोर्ट ने प्रोन्नतियों को रद्द कर दिया। इसके बाद जब जनवरी 2014 में डॉ. वाईसी सिम्हाद्रि ने पद संभाला तो लगा कि प्रोन्नति प्रक्रिया तुरंत पूरी कर ली जाएगी। डॉ. सिम्हाद्रि ने मार्च 2014 में ही प्रोन्नति के लिए आवेदन मांगा। लेकिन आवेदन के बाद भी प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। 2016 में प्रक्रिया शुरू हुई और 30 जनवरी को कुलपति ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन सिंडिकेट से अप्रूव कराया।
{ वर्ष 1987 में नियुक्त हुए लगभग डेढ़ दर्जन शिक्षकों को वर्ष 2003 में प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति मिल जानी चाहिए थी।
{ वर्ष 1992 में नियुक्त हुए दर्जनभर शिक्षक 2006 में प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति के लिए योग्य हो गए थे।
{ वर्ष 1996 में नियुक्त हुए कुल 48 शिक्षकों को 2013 में में प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति मिल जानी चाहिए थी।
{ वर्ष 2003 में नियुक्त हुए 93 शिक्षक 2007 में सीनियर स्केल लेक्चरर और 2015 में रीडर पद पर प्रोन्नति के लिए योग्य हो गए। लेकिन इनमें से कई शिक्षकों को अब तक यह प्रोन्नति नहीं दी गई है।
- एक सप्ताह के अंदर नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त को लागू कर दिया जायेगा
- Photo : समान काम समान वेतनमान पाने के लिए शिक्षको का हो गया संघर्ष की शंखनाद
- टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की एकसूत्री मांग
- आम शिक्षक चौपाल मांग- समान वेतनमान व् समान सेवा शर्तएक मात्र उद्देश्य
- अब बस या तो सहायक शिक्षक का दर्जा या हडताल एवं अनिश्चितकालीन तालाबंदी
- क्यों न हो हर कक्षा से पहले मास्टर जी की हाजिरी
प्रोन्नतिमिलने से कई शिक्षक कुलपति-प्रतिकुलपति की रेस से बाहर :पटना विश्वविद्यालय में शिक्षकों को इस बार दी गई प्रोन्नति ने कई उन शिक्षकों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है, जो भविष्य में कुलपति या प्रतिकुलपति पद के लिए आवेदन ही नहीं कर पाएंगे। बिहार में नौ विश्वविद्यालयों के कुलपति-प्रतिकुलपति के लिए जो प्रक्रिया चल रही है, उसमें दोनों पदों के लिए 10 साल प्रोफेसर के तौर पर काम करना अनिवार्य योग्यता रखी गई है। जबकि पीयू में जिन शिक्षकों को अभी प्रोन्नति मिली है, उसके तहत कई शिक्षक ऐसे हैं जो प्रोफेसर पद पर 10 वर्ष का अनुभव लिए बिना रिटायर हो जाएंगे। इस संबंध में कुलपति डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर प्रोन्नति विसंगति को समाप्त करने की मांग करने वाले पूटा के पूर्व महासचिव प्रो. रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस बार पीयू में गलत परंपरा की शुरुआत की गई है। पिक एंड चूज के आधार पर प्रोन्नति दी गई है लेकिन उसमें भी गलती है। प्रोमोशन ड्यू डेट पर ही मिलना चाहिए।
अटकतीरही है प्रक्रिया
पटनाविवि में प्रोन्नति की प्रक्रिया लगातार लटकती ही रही है। वर्षों से लटकी प्रोन्नति प्रक्रिया को तत्कालीन कुलपति डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने 2013 में निपटाने का प्रयास किया। लेकिन कोर्ट ने प्रोन्नतियों को रद्द कर दिया। इसके बाद जब जनवरी 2014 में डॉ. वाईसी सिम्हाद्रि ने पद संभाला तो लगा कि प्रोन्नति प्रक्रिया तुरंत पूरी कर ली जाएगी। डॉ. सिम्हाद्रि ने मार्च 2014 में ही प्रोन्नति के लिए आवेदन मांगा। लेकिन आवेदन के बाद भी प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। 2016 में प्रक्रिया शुरू हुई और 30 जनवरी को कुलपति ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन सिंडिकेट से अप्रूव कराया।
{ वर्ष 1987 में नियुक्त हुए लगभग डेढ़ दर्जन शिक्षकों को वर्ष 2003 में प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति मिल जानी चाहिए थी।
{ वर्ष 1992 में नियुक्त हुए दर्जनभर शिक्षक 2006 में प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति के लिए योग्य हो गए थे।
{ वर्ष 1996 में नियुक्त हुए कुल 48 शिक्षकों को 2013 में में प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति मिल जानी चाहिए थी।
{ वर्ष 2003 में नियुक्त हुए 93 शिक्षक 2007 में सीनियर स्केल लेक्चरर और 2015 में रीडर पद पर प्रोन्नति के लिए योग्य हो गए। लेकिन इनमें से कई शिक्षकों को अब तक यह प्रोन्नति नहीं दी गई है।
- शिक्षकों को सीएम नीतीश का दो टूक, "पढ़ाने का कार्य शिक्षक ठीक से करें
- प्रशिक्षण से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर कई पदाधिकारियों से मिला Tsunss
- सरकार अब सबको देगी फिक्स पगार! ये है तैयारी , बजट के दौरान हो सकता है एलान
- टीचर भर्ती: यहां निकली 7000 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई
- 1-5 बीएड शिक्षक के साथ ही B.ed. विशेष तथा D.ed. विशेष के 6 माह संवर्द्धन हेतू SCERT PATNA ने अतिरिक्त सूचना के लिए निकाला पत्र
- नीतिश कैबिनेट का फैसला : जम्मू-कश्मीर से बीएड करने वाले भी सरकारी नौकरी के लिए योग्य
- बिहार राज्य शिक्षा नियमावली 2011 tet-stet शिक्षकों के साथ जुल्म की बेइन्तहा
- स्नातक ग्रेड शिक्षकों की वरीयता : स्नातक ग्रेड शिक्षक 'प्रधान शिक्षक' के प्रभार में रहेंगे
- प्रशिक्षण से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर कई पदाधिकारियों से मिला Tsunss