वैशाली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि समान कार्य के लिए समान वेतनमान मिलना चाहिए। यह कैसा विसंगतियां हैं कि एक ही काम के लिए एक आदमी को दो-तीन गुणा वेतन मिलता है।
यह बात उन्होंने भगवानपुर में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार को जीए उच्च विद्यालय भगवानपुर के सभा कक्ष में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी आपको वेतनमान दिया गया है। लेकिन आने वाले समय में समान वेतन दिया जायेगा। इसके लिए मैं जेल जाने तक की लड़ाई में साथ दूंगा।