पटना(बिहार)। इस
साल भी बिहार कक्षा 10वीं के रिजल्ट में जमुई की सिमुलतला स्कूल का ही
बोलबाला रहा। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सावन राज भारती ने टॉप किया
है। उन्हें 97.2 प्रतिशत (486) अंक प्राप्त हुए हैं। बांका
निवासी टॉपर सावन ने कहा- मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं टॉप 10 में जगह बना
पाऊंगा लेकिन टॉप करने की उम्मीद कम थी। मैं हर दिन 15 घंटे पढ़ाई करता था।
इस दौरान अगर मुझे थकान होने लगती थी। तो मैं खुद के नाम के आगे बिहार
टॉपर लगाकर देखा था, जिससे मुझे पढ़ाई करने के लिए दोबारा एनर्जी मिलती थी।
मैंने किसी भी विषय के लिए ट्यूशन नहीं लगवाया।
बिहार बोर्ड से
मैट्रीक की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार
अब खत्म होने वाला है क्योंकि बिहार बोर्ड के मैट्रीक का रिजल्ट कल जारी
होने वाला है। इसकी घोषणा खुद बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने की है।
जानकारी के मुताबिक कल दोपहर 12.30 बजे बोर्ड कार्यालय में शिक्षा विभाग के
अपर मुख्य सचिव आर के महाजन रिजल्ट जारी करेंगे.