Random-Post

निरीक्षण में गायब मिले 15 शिक्षक, वेतन की होगी कटौती

लखीसराय। जिले के सरकारी विद्यालयों में प्रात:कालीन कक्षा संचालन एवं लोक सभा चुनाव को लेकर विद्यालय स्थित मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधा की उपलब्धता की जांच करने गुरुवार को डीईओ सुनयना कुमारी निकली। उन्होंने जब विद्यालयों का भ्रमण किया तो बदहाल व्यवस्था एवं शिक्षकों की मनमानी देख हैरान हो गई।
डीईओ ने सुबह सात बजे से दिन के 12 बजे तक कुल 13 विद्यालयों की जांच की जिसमें कई विद्यालयों के प्रधान शिक्षक सहित 15 शिक्षक बिना सूचना गायब मिले।कई विद्यालयों में एमडीएम बंद मिला। डीईओ ने निरीक्षण में गायब सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। जानकारी के अनुसार डीईओ ने मुख्यालय स्थित श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की जांच की। वहां शिक्षक पप्पू रावत, राजीव कुमार, राकेश कुमार एवं खुशबू कुमारी बिना सूचना विद्यालय से गायब मिले। मध्य विद्यालय हसनपुर में शिक्षिका मालती कुमारी एवं सीमा राणा अनुपस्थित थी। प्राथमिक विद्यालय जयनगर में बच्चे काफी शोरगुल कर रहे थे। मौजूद शिक्षिका रंजू कुमारी एवं विभा रानी एक साथ बैठकर गप मार रही थीं। डीईओ ने दोनों को फटकार लगाते हुए वेतन बंद करने का आदेश दिया है। डीईओ ने प्राथमिक विद्यालय नया बाजार, प्राथमिक विद्यालय पटेलनगर का भी निरीक्षण किया। वहां सबकुछ ठीक था। इसके बाद डीईओ रामगढ़ चौक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेलदारिया की जांच की। बच्चे काफी कम थे। एमडीएम भी बंद था। डीईओ ने विद्यालय प्रधान का वेतन बंद करने का आदेश दिया। इसके बाद डीईओ मध्य विद्यालय ओरे पहुंची। वहां प्रभारी प्रधान अनिल चौधरी बिना सूचना गायब मिले। विद्यालय में एमडीएम बंद था। शिक्षिका शोभा वर्मा एवं लालू प्रसाद बिना सूचना तीन अप्रैल से गायब मिले। प्राथमिक विद्यालय चंपानगर के निरीक्षण में प्रभारी प्रधान ईश्वर पासवान ने डीईओ को बताया कि पूर्व प्रधान गिरधारी रजक की प्रोन्नत्ति होने के बाद विद्यालय खाता से 50 हजार रुपये की निकासी कर मध्य विद्यालय लय पवैय चले गए हैं। डीईओ जब सुबह 9:30 बजे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला गई तो विद्यालय में एक भी बच्चा नहीं था। विद्यालय प्रधान मनोज कुमार भी गायब थे। उच्च विद्यालय परसावां के निरीक्षण में प्रभारी प्रधानाध्यापक मंडावी कुमारी मौजूद थी। जबकि विद्यालय की शिक्षिका शर्मिला कुमारी, सुलोचना कुमारी एवं लिपिक जनार्दन कुमार बिना सूचना गायब पाए गए। मध्य विद्यालय परसावां में शिक्षक तो मौजूद थे लेकिन बच्चों की उपस्थिति नगण्य थी। इसके बाद डीईओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय डकरा का निरीक्षण किया जहां प्रभारी प्रधान अर्पिता कुमारी बिना सूचना गायब मिली। मौजूद शिक्षिका इंदु कुमारी ने निर्धारित समय 12 बजे के बदले 11 बजे ही स्कूल में छुट्टी दे दी। विद्यालय में एमडीएम बंद था। छात्र उपस्थिति पंजी की जांच में भी डीईओ ने काफी त्रुटि पाया। विद्यालय निरीक्षण के बाद डीईओ रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय पहुंची। वहां प्रभारी बीईओ रामचंद्र प्रसाद विमल की मौजूदगी में मासिक गुरु गोष्ठी हो रही थी। डीईओ ने बीआरसी की बदहाल व्यवस्था, चारों ओर फैली गंदगी को देख गहरी नाराजगी जताई। बीईओ से स्पष्टीकरण की मांग की है। डीईओ ने विद्यालय प्रधान को कई विभागीय निर्देशों की जानकारी देते हुए उसका अनुपालन करने का निर्देश दिया।

Recent Articles