Bihar Board 10th Matric Result 2019: कल मोबाइल पर यूं पाएं बिहार मैट्रिक रिजल्ट का SMS

Bihar Board 10th Matric Result 2019:  बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2019 कल दोपहर साढ़े 12 बजे जारी किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में मैट्रिक परिणाम जारी करेंगे। पिछले शनिवार को बिहार बोर्ड ने इंटर रिजल्ट जारी किए गए थे। ऐसा पहली बार है जब अप्रैल में ही बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के नतीजे जारी हो जाएंगे। इससे पहले कभी भी अप्रैल में बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं किए गए।

रिजल्ट अपडेट और मोबाइल पर पाएं अलर्ट
परीक्षार्थी रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट www.livehindustan.com पर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक का पास प्रतिशत, लड़के व लड़कियों का पास प्रतिशत, टॉपर्स व उनका इंटरव्यू, जिलेवार रिजल्ट समेत तमाम जानकारियां www.livehindustan.com पर उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा परीक्षार्थी चाहें तो अपने मोबाइल पर रिजल्ट का अलर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं।
यूं पाए रिजल्ट का अलर्ट SMS
- इसके लिए www.livehindustan.com/career/results/bihar-board-10th-result-2019 पर जाएं।
- अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर व कक्षा संबंधी डिटेल्स डालकर सब्मिट करें।
- रिजल्ट घोषित होते ही मोबाइल नंबर पर अलर्ट आ जाएगा।

बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 2019 का आयोजन 21 फरवरी, 2019 से 28 फरवरी, 2019 तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसमें 16,60,609 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था। इनमें 8,37,075 छात्राएं थीं और 8,23,534 छात्र। 

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today