एसबीआई करेगा 2000 पीओ की भर्ती, जानिए कब करना है आवेदन

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहला चरण या ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा है। ये परीक्षा 8 जून, 9, 15 और 16, 2019 को आयोजित की जाएगी।
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। जिसके बाद ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 20 जुलाई, 2019 को आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम अगस्त के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जाएंगे। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होने के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू का आयोजन सितंबर 2019 में आयोजित किया जाएगा। परिणाम अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।

पदों में SC- 300 पद, ST- 150 पद, OBC- 540 पद EWS के लिए 200 पद और जनरल कैटेगरी के लिए 810 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in देखें। बता दें, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. इस फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से किया जाना है।
पदों में अपडेट के लिए आप एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/careers देखते रहें। बता दें, भर्ती में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल 23700-42020 रुपये होगा।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today