दो माह से छह हजार शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन
गिद्धौर : शिक्षा विभाग और बिहार सरकार के संयुक्त सचिव के द्वारा तीन
माह पूर्व आदेश दिए जाने के बाबजूद डीइओ-डीपीओ के द्वारा अब तक जमुई जिला
के टेट पास प्रशिक्षित शिक्षकों व संवर्द्धन कोर्स पूरा कर चुके शिक्षकों
को ग्रेड पे का लाभ नहीं दिये जाने से हजारों शिक्षक को प्रति माह पांच
हजार रुपया का घाटा हो रहा है.