Random-Post

ग्रेड पे नहीं मिलने से शिक्षक को हो रहा है घाटा

दो माह से छह हजार शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन
गिद्धौर : शिक्षा विभाग और बिहार सरकार के संयुक्त सचिव के द्वारा तीन माह पूर्व आदेश दिए जाने के बाबजूद डीइओ-डीपीओ के द्वारा अब तक जमुई जिला के टेट पास प्रशिक्षित शिक्षकों व संवर्द्धन कोर्स पूरा कर चुके शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ नहीं दिये जाने से हजारों शिक्षक को प्रति माह पांच हजार रुपया का घाटा हो रहा है.
 इस कारण शिक्षकों में विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ आक्रोश है. उक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने प्रखंड मुख्यालय स्थित संघ भवन  में आयोजित शिक्षक संघ की बैठक के दौरान सोमवार को कहा. प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा की विगत दो माह से छह हजार शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण शिक्षक सदस्य परेशानी के बीच अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं.
 

उन्होंने कहा की अगर विभाग शीघ्र बकाया वेतन, दो साल पूरा कर चुके टेट पास शिक्षकों व संवर्द्धन प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हजारों शिक्षकों को सरकार के आदेशानुसार प्रखंडवार कैम्प लगाकर ग्रेड पे का निर्धारण करते हुए वेतनमान देने एवं नियमानुसार 125 प्रतिशत महगांई भत्ता देने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्यवाई नहीं करती है. तो मजबूरन शिक्षकों के द्वारा डीइओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा. बैठक में शिक्षक संघ के झाझा प्रखंड अध्यक्ष युगल किशोर यादव, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश रजक, सचिव मंटु मंडल, उपाध्यक्ष राजीव वर्णवाल उपस्थित थे.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles