Random-Post

जयपुर। अब गुरुजी स्कूलों में पढ़ाई कराने के साथ-साथ खुले में शौच करने वालों पर भी नजर रखेंगे। गुरुजी न केवल सुबह पांच बजे उठकर खुले में शौच करने वालों को पकड़ेंगे बल्कि ऐसे लोगों की फोटो लेकर व्हाट्सअप पर अधिकारी को जानकारी भी भेजेंगे। राजस्थान के झालावाड जिले के कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने इस प्रकार के आदेश दिए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुजी की खुले में शौच जाने वाले लोगों को रोकने के साथ ही शौचालय बनाने तथा उपयोग करने के लिए प्रेरित करने की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर के ३ जून को जारी आदेश में बताया कि 30 जून तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाना है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार ने कुंभ के दौरान शिक्षकों को जूते चप्पल कतार में रखवाने की ड्यूटी पर लगा दिया था। इसका वहां के शिक्षक संगठनों ने काफी विरोध किया था। संस्था प्रधान 5 बजे करेंगे फॉलोअप सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के संस्था प्रधान मॉर्निंग फॉलोअप के लिए संबंधित गांव में समस्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों को साथ लेकर अनिवार्य रूप से सुबह 5 बजे ऐसे स्थानों पर जाएंगे। शिक्षक 21 जून से करेंगे काम शिक्षा अधिकारियों का कहना है अभी स्कूलों में छूट्टियां चल रही हैं। यह आदेश शिक्षा विभाग में 21 जून से लागू होगा। शेष विभाग अभी से मॉर्र्निंग फॉलोअप करेंगे।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles