Random-Post

निगरानी करे शिक्षा विभाग में लूट खसोट की जांच

बेगूसराय सदर : जिला शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना चढ़ावा दिए छोटा से छोटा काम भी नहीं हो सकता है। पिछले दिनों डीपीओ स्थापना द्वारा प्रोन्नति के नाम पर उगाही की गई। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रोन्नति उपरांत पदस्थापन हेतु प्रत्येक दिन शुद्धिपत्र जारी किया गया।
और शिक्षकों को मन चाहे स्थान पर ट्रांसफर-पो¨स्टग के लिए मुंह मांगी रकम देनी पड़ी। उक्त बातें रविवार को गांधी स्टेडियम में आयोजित टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष राजू ¨सह ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में लूट-खोसट की शिकायत संघ के प्रतिनिधि शिक्षा मंत्री से करेंगे। साथ ही प्रोन्नति सहित अन्य मामलों की जांच निगरानी से कराने की मांग भी की जाएगी। राज्य उपाध्यक्ष ने मार्च माह से शिक्षकों का वेतन भुगतान अवरुद्ध् रहने, 125 प्रतिशत मंहगाई भत्ता का भुगतान नहीं होने का भी मामला उठाया। उन्होंने कहा कि अब तक नये शैक्षणिक सत्र के लिए बच्चों को सारी पुस्तकें भी उपलब्ध नहीं करायी गई हैं। ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षकों पर दोष नहीं मंडा जा सकता। बैठक की अध्यक्षता मुकेश मिश्रा व संचालन जिला सचिव चन्द्रभूषण भारद्वाज ने की। मौके पर महासचिव मनोहर राय, मिलन मिश्रा, ज्ञान प्रकाश, मो. अशफाक अहमद, संजीत कुमार, विशाल कुमार, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, कन्हैया भारद्वाज, ¨सटू कुमार, प्रदीप कुमार, सचिन्द्र कुमार, जौरेज आलम सहित अन्य मौजूद थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles