Random-Post

फर्जी टॉपर्स मामले की तह तक जाने के लिए बोर्ड के बाद सरकार ने भी बनाई जांच समिति

बिहार में इंटरमीडियट की परीक्षा में टॉपर्स को लेकर चल रहे विवाद पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा, जिम्मेदारी तय की जाएगी और कार्रवाई भी होगी. इस बीच, शिक्षा विभाग ने भी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है, जो 20 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

इस कमेटी में बीएसइआइडीसी के अध्यक्ष संजीवन सिन्हा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन और जनशिक्षा के निदेशक विनोदानंद झा शामिल हैं. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, 'यह तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति इंटरमीडिएट (कला और विज्ञान 2016) की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के सभी पहलुओं पर जांच कर आगामी 20 जून तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.'
बोर्ड ने जांच के लिए बनाई अलग कमेटी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने भी विज्ञान संकाय के टॉपर्स सहित एक अन्य अभ्यर्थी के परीक्षा परिणाम को शनिवार को रद्द करते हुए पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन का निर्णय लिया था. बीएसईबी के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने रविवार को बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए शनिवार शाम ही एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है, जो पटना हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश घनश्याम प्रसाद की अध्यक्षता में काम करेगा. इस समिति को यथाशीघ्र रिपोर्ट देने को कहा गया है.
उन्होंने बताया कि इनके साथ समिति के अन्य सदस्यों में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीपी श्रीवास्तव, पूर्व आईपीएस अधिकारी मिठू प्रसाद को शामिल किया गया है. लालकेश्वर ने बताया कि समिति के अध्यक्ष को इस समिति में एक पूर्व शिक्षाविद सलाहकार को शामिल कर लें.
13 टॉपर्स में से दो का रिजल्ट रद्द
बता दें कि बिहार में इंटरमीडियट परीक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम में प्रदेश में टॉपर रही रूबी राय और साइंस स्ट्रीम में टॉपर रहे सौरभ श्रेष्ठ के साथ दोनों संकाय के पहले सात-सात टॉपर्स को दोबारा जांच के लिए तीन जून को पटना बुलाया गया था. इसमें रूबी राय को छोडकर शेष 13 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जांच परीक्षा में 13 शीर्ष परीक्षार्थियों में से 11 को शीर्ष योग्य पाया गया और दो सौरभ श्रेष्ठ व राहुल कुमार को मापदंड के अनुसार नहीं पाया गया. इसके बाद दोनों का परिणाम रद्द कर दिया गया.
डिप्रेशन में है रूबी राय
आर्ट्स में टॉपर रूबी राय के पिता ने आवेदन में कहा कि वह ‘डिप्रेशन’ में हैं, इसलिए अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का अवसर प्रदान किया जाए. बोर्ड ने उसे 11 जून को उपस्थित होने को कहा है. दोनों टॉपर्स की समझ और ज्ञान को लेकर 'आज तक' ने खुलासा किया था. इसमें रूबी ने पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रोडिकल साइंस’ उच्चारित किया. साथ ही यह भी कहा कि इस विषय में खाना बनाने की पढ़ाई होती है. जबकि रूबी को पॉलिटिकल साइंस में डिस्टिंक्शन मिला है.

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles